ETV Bharat / state

बलरामपुर : सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए

सस्ती कार खरीदने का झांसा देकर एक छात्र से 29 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है.

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 12:26 PM IST

सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए

बलरामपुर : अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई कर रहा एक छात्र सस्ती कार खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया. छात्र को फोन पर सस्ती कार खरीदने का झांसा दिया गया, जिसके बाद उससे 29 हजार रुपए ठग लिए गए. छात्र ने अपने साथ हुई ठगी की वारदात की शिकायत थाने में की है.

सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए

दरअसल, छात्र अंबिकापुर में कॉलेज का पेपर देकर राजपुर ब्लॉक के खोखनिया गांव स्थित अपने घर आया हुआ था. छात्र के मुताबिक इस दौरान उसे एक फोन आया और डेढ़ लाख रुपए में अच्छी कंडीशन की कार बेचने की बात कही गई.

29 हजार रुपए ठगे
छात्र का कहना है कि, 'उसने मोबाइल पर कार की फोटो देखी और डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय कर लिया. जिसके बाद ठग ने उससे एडवांस के रूप में 5 हजार रुपए बैंक अकाउंट में जमा करवा लिए. इस तरह आरोपी ने एक के बाद एक कर छात्र से 29 हजार रुपए ठग लिए'.

छात्र ने थाने में की शिकायत
जब छात्र ने अपने परिजनों को इसके बारे में सूचना दी तो उन्होंने कार बेचने वाले को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद हो गया, जिसके बाद छात्र को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद छात्र ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

बलरामपुर : अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई कर रहा एक छात्र सस्ती कार खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया. छात्र को फोन पर सस्ती कार खरीदने का झांसा दिया गया, जिसके बाद उससे 29 हजार रुपए ठग लिए गए. छात्र ने अपने साथ हुई ठगी की वारदात की शिकायत थाने में की है.

सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए

दरअसल, छात्र अंबिकापुर में कॉलेज का पेपर देकर राजपुर ब्लॉक के खोखनिया गांव स्थित अपने घर आया हुआ था. छात्र के मुताबिक इस दौरान उसे एक फोन आया और डेढ़ लाख रुपए में अच्छी कंडीशन की कार बेचने की बात कही गई.

29 हजार रुपए ठगे
छात्र का कहना है कि, 'उसने मोबाइल पर कार की फोटो देखी और डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय कर लिया. जिसके बाद ठग ने उससे एडवांस के रूप में 5 हजार रुपए बैंक अकाउंट में जमा करवा लिए. इस तरह आरोपी ने एक के बाद एक कर छात्र से 29 हजार रुपए ठग लिए'.

छात्र ने थाने में की शिकायत
जब छात्र ने अपने परिजनों को इसके बारे में सूचना दी तो उन्होंने कार बेचने वाले को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद हो गया, जिसके बाद छात्र को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद छात्र ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

Intro:बलरामपुर: कार खरीदने की चाह रखने वाला एक कॉलेज का छात्र ठगी का शिकार हो गया है। टिप टॉप कंडिशन और कम रेट के कार मिलने को लेकर छात्र कार के खरीदने की लालच में आ गया और जब तक उसे ठगी का पता चलता 30 हजार रुपये हांथ से गवा बैठा।Body:बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लाक के खोखनिया गांव का रहने वाला शुभम जायसवाल अम्बिकापुर में रह कर कॉलेज की पढ़ाई करता है, कॉलेज की परीक्षा दे शुभम अपने गांव आया हुआ था कि उसके मोबाइल पर एक कार खरीदने को लेकर फोन आया और उसकी फोटो वाट्सअप पर भेजा ,,कार पसंद आ जाने के बाद शुभम ने 1 लाख 50 हजार में स्विफ्ट कार का सौदा तय किया जिसके बाद शुभम से ठग ने एडवांस के रूप में 5 हजार रुपये बैंक के एक खाते में जमा करने को कहा जिसपर शुभम ने 5 हजार रुपये बताये खाते में जमा करा दिया,,उसके बाद अगले दिन ठग ने फोन कर जी पी आर एस सेटिंग कराने के नाम पर 19 हजार की मांग की जिसपर शुभम ने ये राशि भी जमा करा दिया साथ ही 2 हजार रुपये ड्राइवर खर्चे को भी जमा कराने को कहा,,,जिसके बाद ठग ने 20 हजार रुपये की मांग और की और शेष 1 लाख रुपये बच जाने की बात कहने लगा जिसपर छात्र शुभम ने पैसे की तलाश करने लगा और इन सब की जानकारी अपने परिजनों को दिया,,,जिसपर परिजनों ने उस नंबर पर सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा ,,,उनको ठगी का एहसास होते ही तत्काल थाने पहुच इसकी शिकायत की,,,पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच प्रारम्भ कर दिया है,,,
बाइट1,,,विवेक लकड़ा,,,थाना प्रभारी,,,राजपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.