बलरामपुर: पिता और रिश्तेदारों से पारिवारिक तथा जमीन विवाद से आजिज आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम तरुण सरकार है. आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपना एक वीडियो बनाया. उसमें अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पिता और बड़े पिता सहित पूरे परिवार को उसने ठहराया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सागरपुर की है.
यह भी पढ़ें: Rape Accused Arrested in Balrampur: नाबालिग के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार
जानें पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक तरुण सरकार अपनी मां के साथ सागरपुर में रहता था. उसके पिता बचपन में ही उसे छोड़कर चले गए थे. उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी. तरुण की मां अनिमा सरकार ने मजदूरी कर अपने इकलौते बेटे का पालन-पोषण किया था. बेटा ही अपनी मां के जीने का एकमात्र सहारा था.
तरुण अपने घर से मरने जा रहा हूं, कहकर निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन की और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.