बलरामपुर: रामानुजगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर गड्ढों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. मंगलवार सुबह 11.30 बजे आईटीआई कॉलेज के नजदीक गड्ढे के कारण दुर्घटना हो गई. इसमें घायल हुए तीन लोगों को एंबुलेंस के जरिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत गंभीर है.
आगे पीछे तेज रफ्तार में चल रही थी दोनों बाइक: नेशनल हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के नजदीक सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. इस कारण आगे पीछे तेज रफ्तार में चल रही बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीने लोग घायल हो गए. राहगीरों ने एंबुलेंस संचालक को फोन किया. राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दो अन्य लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज रामानुजगंज में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Dhamtari accident धमतरी में दो कारों की टक्कर में बच्चे सहित 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
सड़क के गड्ढे हादसे की वजह: राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं. इनकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन जानलेवा गड्ढों की शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं का, ध्यान इन पर नहीं जा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. स्थानीय लोगों के मुताबिक जल्द से जल्द गड्ढा भराई और मरम्मत कार्य कराने की जरूरत है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.