बलरामपुरः लाॅकडाउन के दौरान भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए हाईटेक टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम गुरुवार को जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए और उन्हें संबोधित किया.
राज्यसभा सांसद ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कोविड-19 के सम्बंध में जानकारी ली. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी दल के विधायक कि ओर से डराने, धमकाने और झूठे केस में फंसाने की बात कही, इसके साथ ही इस दौरान कई तरह की शिकायतें भी सामने आईं.
पढ़ेंः-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरजपुर में किसान न्याय योजना की शुरुआत
रामानुजगंज की मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बात सुनकर रामविचार नेताम ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है और उनके रहते किसी को डरने की जरुरत नहीं है.
वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के बाद कार्यकर्ताओं में है जोश
भाजपा नेता शैलेष गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए राज्यसभा सांसद नेताम ने सत्ताधारी दल के पाप का घड़ा भरने की बात कही, इसके लिए हर गांव में एक घड़ा लगाया जाएगा, जिसे काले रंग से रंगकर रखा जाएगा और उसमें लोगों की शिकायतें भरी जाएंगी, जिसके भरने के बाद उसे सबके सामने फोड़ा जाएगा. इसके अलावा नेताम ने कहा कि आने वाले समय में अगर जरुरत पड़ी, तो स्थानीय विधायक से निपटने के लिए विधायक और सांसदों की फौज खड़ी कर दूंगा. शैलेष ने बताया कि सांसद नेताम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात होने के बाद कार्यकर्ताओं काफी जोश है.