ETV Bharat / state

खबर का असर: नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक, विकासकार्यों की दी सौगात - चिलमा गांव में बनेगा पुल

ETV भारत ने दिखाया था कि बारिश के दिनों में कैसे गांव के लोग जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों के अलग हो जाते हैं. इस दौरान गांव में न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है, न राशन पानी की व्यवस्था होती है. खबर के बाद गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिम्मेदारों की नींद टूटी है.

chilma village to meet villager
बलरामपुर
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 8:06 PM IST

बलरामपुर: एक बार फिर बलरामपुर जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले के चिलमा ग्राम पंचायत के बरसात के दिनों में टापू में तब्दील होने की खबर ईटीवी भारत पर दिखाये जाने के बाद जिम्मेदारों ने सुध ली है.

खबर का असर

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से ग्रामीणों की परेशानी को दिखाया था. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि बारिश के दिनों में कैसे गांव के लोग जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों के अलग हो जाते हैं. इस दौरान गांव में न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है, न राशन पानी की व्यवस्था होती है. खबर के बाद गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिम्मेदारों की नींद टूटी है.

MLA Brihaspati Singh reached at chilma village to meet villager
चिलमा गांव पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह

नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक

ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह नदी पार कर ग्रामीण से मिलने पहुंचे थे. विधायक बृहस्पति सिंह गांव में पहुंचने के बाद वहां के लोगों से बात करते हुए उनकी जरूरत के हिसाब से कई विकास कार्यों की सौगात भी दी है. विधायक बृहस्पति सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए तुरंत गांव में आवागमन के लिए 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है.

MLA Brihaspati Singh reached at chilma village to meet villager
नदी पार करते विधायक बृहस्पति सिंह

जल्द शुरू होंगे काम

विधायक ने बताया कि पुल निर्माण के लिए डीपीआर भेज दिया गया है. मौके पर विधायक बृहस्पति सिंह ने ईटीवी भारत की सहारना करते हुए कहा उन्हें ईटीवी भारत से गांव की समस्याओं के बारे में पता चला. जिसके बाद वे गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पुल के अलावा गांव की तमाम समस्यों को दूर किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा कि जल्द ही उनके गांव की सभी समस्या दूर हो जाएगी. जैसे ही नदी का पानी काम होता है. पुल बनाने के साथ गांव में हैंड पंप लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. गांव के विकास के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है.

बलरामपुर: एक बार फिर बलरामपुर जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले के चिलमा ग्राम पंचायत के बरसात के दिनों में टापू में तब्दील होने की खबर ईटीवी भारत पर दिखाये जाने के बाद जिम्मेदारों ने सुध ली है.

खबर का असर

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से ग्रामीणों की परेशानी को दिखाया था. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि बारिश के दिनों में कैसे गांव के लोग जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों के अलग हो जाते हैं. इस दौरान गांव में न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है, न राशन पानी की व्यवस्था होती है. खबर के बाद गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिम्मेदारों की नींद टूटी है.

MLA Brihaspati Singh reached at chilma village to meet villager
चिलमा गांव पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह

नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक

ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह नदी पार कर ग्रामीण से मिलने पहुंचे थे. विधायक बृहस्पति सिंह गांव में पहुंचने के बाद वहां के लोगों से बात करते हुए उनकी जरूरत के हिसाब से कई विकास कार्यों की सौगात भी दी है. विधायक बृहस्पति सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए तुरंत गांव में आवागमन के लिए 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है.

MLA Brihaspati Singh reached at chilma village to meet villager
नदी पार करते विधायक बृहस्पति सिंह

जल्द शुरू होंगे काम

विधायक ने बताया कि पुल निर्माण के लिए डीपीआर भेज दिया गया है. मौके पर विधायक बृहस्पति सिंह ने ईटीवी भारत की सहारना करते हुए कहा उन्हें ईटीवी भारत से गांव की समस्याओं के बारे में पता चला. जिसके बाद वे गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पुल के अलावा गांव की तमाम समस्यों को दूर किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा कि जल्द ही उनके गांव की सभी समस्या दूर हो जाएगी. जैसे ही नदी का पानी काम होता है. पुल बनाने के साथ गांव में हैंड पंप लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. गांव के विकास के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.