बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों के जवान लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. बस्तर के कई जिलों में नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ा है. बीते 6 दिनों में दंतेवाड़ा से लेकर बीजापुर और सुकमा में लाल आतंक को मुंह की खानी पड़ी है. यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं. बलरामपुर में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को फेल कर दिया है. यहां के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया है. फिर इसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया. जिससे बड़ी नक्सली साजिश टल गई.
सामरी पाट थाना क्षेत्र से बरामद हुआ आईईडी (Naxalite Conspiracy Failed In Balrampur): सुरक्षाबलों को सामरी पाट थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गश्त पर निकली थी. यहां के खैरीदामर पुंदाग से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक आईईडी लगाया गया था. जवानों को निशाना बनाने के मकसद से यह आईईडी छिपाया गया था. जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया. मौके से दूसरे विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए गए हैं. जिसे सुरक्षा बलों की बम निरोधक टीम ने बेकाम कर दिया. इस आईईडी को स्टील के कंटेनर में छिपा कर जमीन के अंदर प्लांट किया गया था.
बलरामपुर झारखंड बॉर्डर पर बढ़ी नक्सली गतिविधि: बीते एक साल से बलरामपुर और झारखंड के बॉर्डर पर नक्सली गतिविधि बढ़ गई है. लगातार दोनों राज्यों की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी का नतीजा है कि यहां एक बार फिर नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग को फेल कर दिया गया. पुलिस ने आईईडी की बरामदगी के बाद इलाके में और सर्चिंग बढ़ा दी है. इस घटना के बाद अभी तक सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.