बलरामपुर: रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र में युवती को प्रेम के समंदर में उतारकर बिना नाव के अकेला छोड़ दिया गया. युवती को जब डूबने का अहसास हुआ तब मामला पुलिस तक पहुंचा. युवती को युवक ने पहले अपनी प्रेम भरी बातों में फंसाया.इसके बाद उसके साथ शादी करने की बात कही.यही नहीं प्यार के सपने ऐसे बुने की उसके जाल में युवती फंसती ही चली गई.जब तक युवती को इस बात का अहसास होता वो अपना सबकुछ लुटा चुकी थी.
कहां की है घटना: किसी भी युवती के लिए शादी एक खास पल होता है.लेकिन इसी खास पल के नाम पर युवतियों को जाल में फंसाकर बर्बाद किया जा रहा है. रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र में ऐसी ही एक युवती को प्यार का चस्का लगा.लेकिन जब तक चस्का उतरता तब तक देर हो चुकी थी.क्योंकि जिस युवक ने युवती को प्रेम के बाग में घुमाया वो खुद भंवरा बनकर रफू चक्कर हो गया था. प्रेमी भंवरे ने इस दौरान युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया. जब युवती ने युवक से शादी करने को कहा तो वो मुकर गया.
दो साल तक किया दुष्कर्म : बलरामपुर जिले के रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र में युवक के खिलाफ पीड़िता ने रेप का केस दर्ज करा दिया.पीड़िता की माने तो लगातार दो साल तक,युवक ने उसे शादी के नाम पर चकमा दिया. इस दौरान शादी के बाद क्या करना है. कहां रहना है ऐसी बातें करके भरोसे में लिया. भरोसा करके युवती ने खुद को युवक को सौंपा.लेकिन युवक का प्लान कुछ और था.वो तो सिर्फ अय्याशी के लिए इस तरह की बातें कर रहा था. पीड़िता को सच्चाई पता लगने के बाद मामला थाने पहुंचा.
आरोपी की गिरफ्तारी : महिला संबंधित घटना पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने एक टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन शुरू की. वाड्रफनगर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी और चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
बलरामपुर में बढ़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध: बलरामपुर जिले में महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. कुछ दिनों पहले ही कुसमी थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गई नाबालिग को आइसक्रीम खिलाने के बहाने से तीन आरोपियों ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसमें पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली. उसके बाद राजपुर थाना क्षेत्र में भी नाबालिग से रेप की घटना सामने आई. इस तरह की घटनाएं महिला सुरक्षा पर पुलिस के दावों को लेकर सवाल खड़े करती है.