ETV Bharat / state

बारिश से खिले किसानों के चेहरे, पानी से लबालब हुए खेत - खरीफ फसल

प्रदेश में कुछ दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. लगातार हो रही बारिश से किसानों के खेत पानी से भर गए हैं.

Heavy rain in balrampur
बलरामपुर में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:45 PM IST

बलरामपुर: जिले में सुबह से झमाझम बारिश जारी है. करवां गांव में एक महीने से ज्यादा बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान हो रहे थे. पानी नहीं आने से फसलों पर दीमक का प्रकोप बढ़ गया था. सिंचाई करने की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के मन में भी निराशा थी. किसानों को उनकी फसल के साथ उनके पूरे साल की मेहनत की भी चिंता सताने लगी थी. लेकिन रविवार को जिस तरह मौसम ने करवट बदली है. उससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

बलरामपुर में भारी बारिश से किसान खुश

प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे किसानों के चहरों पर मुस्कान आ गई है. सुबह से बेमेतरा के इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. सुबह शुरू हुई बारिश शाम तक होती रही. लगातार हो रही ये बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. फसलों को इस दौरान ही बारिश की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. फिलहाल खेतों में खरीफ की फसल है. बेमेतरा के किसानों ने धान और सोयाबीन की फसल लगाई है. किसानों ने अच्छी खेती होने की भी संभावना जताई है.

बेमेतरा में दर्ज हुई 616 मिलीमीटर बारिश, अन्नदाता के खिले चेहरे

इन क्षेत्रों में हो रही बारिश
नवागढ़ क्षेत्र में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण किसानों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा था. क्षेत्र में जल स्तर के नीचे होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर सकते थे. किसान बारिश न होने के कारण मायूस थे, लेकिन हाल ही में पूरे जिले में हो रही बारिश से किसानों की उम्मीद जगी है. किसानों के खेत लबालब नजर आ रहे हैं. वहीं नदी नाले और तालाब भी उफान पर हैं.

बलरामपुर: जिले में सुबह से झमाझम बारिश जारी है. करवां गांव में एक महीने से ज्यादा बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान हो रहे थे. पानी नहीं आने से फसलों पर दीमक का प्रकोप बढ़ गया था. सिंचाई करने की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के मन में भी निराशा थी. किसानों को उनकी फसल के साथ उनके पूरे साल की मेहनत की भी चिंता सताने लगी थी. लेकिन रविवार को जिस तरह मौसम ने करवट बदली है. उससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

बलरामपुर में भारी बारिश से किसान खुश

प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे किसानों के चहरों पर मुस्कान आ गई है. सुबह से बेमेतरा के इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. सुबह शुरू हुई बारिश शाम तक होती रही. लगातार हो रही ये बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. फसलों को इस दौरान ही बारिश की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. फिलहाल खेतों में खरीफ की फसल है. बेमेतरा के किसानों ने धान और सोयाबीन की फसल लगाई है. किसानों ने अच्छी खेती होने की भी संभावना जताई है.

बेमेतरा में दर्ज हुई 616 मिलीमीटर बारिश, अन्नदाता के खिले चेहरे

इन क्षेत्रों में हो रही बारिश
नवागढ़ क्षेत्र में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण किसानों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा था. क्षेत्र में जल स्तर के नीचे होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर सकते थे. किसान बारिश न होने के कारण मायूस थे, लेकिन हाल ही में पूरे जिले में हो रही बारिश से किसानों की उम्मीद जगी है. किसानों के खेत लबालब नजर आ रहे हैं. वहीं नदी नाले और तालाब भी उफान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.