बलरामपुर: छत्तीसगढ़ झारखंड की संयुक्त पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल को बलरामपुर जिले के सामरीपाट थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम थलिया के जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सल लिटरेचर, मार्क्सवाद - लेनिनवाद से संबंधित किताबें, नक्सल बैनर, फ्लैग, नक्सल ड्रेस, कंडोम, इंजेक्शन सहित कई सामग्री मिली है. naxalites back broken in jharkhand CG border
नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाट अंतर्गत नक्सली गतिविधियों की सूचना पर ग्राम पुंदाग, बूढ़ा पहाड़ तिलयाहीटांड़, भट्ठीमहुआ गोडा़तांड़ थलिया के आसपास जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें शनिवार को संयुक्त टीम ने यह सब बरामद किया है.Search operation in Budha Pahar of Balrampur
बलरामपुर में छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर नक्सलियों की साजिश फेल, भारी मात्रा में टिफिन बम बरामद
विस्फोटक निर्माण सामग्री आईईडी वायर बरामद: संयुक्त ऑपरेशन में टीम ने आईईडी, आईईडी केमिकल, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर, वायरलेस, मोबाइल फोन, स्क्रूड्राइवर, नायलॉन वायर, आईईडी मेकिंग पाउडर सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है. जिससे यह बात सामने आई है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. बड़ी संख्या में नक्सलियों की सक्रियता भी पिछले कुछ दिनों से इलाके में थी.
नक्सलियों से निपटने ऑपरेशन ऑक्टोपस: छत्तीसगढ़ झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ में पिछले कई सालों से नक्सल गतिविधियां बढ़ने के बाद ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ और झारखंड का सुरक्षाबल शामिल है.