बलरामपुर: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. और, परेड की सलामी ली. कार्यक्रम रामानुजगंज के गांधी मैदान में आयोजित की गई थी. आयोजन में मुख्य अतिथि ने जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा.
रमन अग्रवाल ने 71 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं लोगों को दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 'हमने संकल्प लिया है कि हम सभी समाज और शहर मिलकर काम करेंगे. इससे हमारा राज्य मजबूत होगा, और जब राज्य मजबूत होगा तो हमारा राष्ट्र भी मजबूत होगा'. उन्होंने इस मौके पर कहा कि 'लोगों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. रमन अग्रवाल ने लोगों से कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि' हम विकास कार्यों के नए रास्ते पर चलेंगे, और जो सपना रामानुजगंज नगर पंचायत की जनता ने देखा है उसे हम जरूर साकार करेंगे'
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिए. बच्चों के कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर स्कूल की ओर से परेड में 11 टुकड़ियों ने भाग लिया.