ETV Bharat / state

बेटी के घर से लौट रहे दंपति की सुनसान जंगल में मिली लाश

बलरामपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपति की लाश जंगल में मिली. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. जांच जारी है.

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 3:21 PM IST

dead-body-of-couple-found-in-deserted-forest-in-balrampur
बलरामपुर में दंपती की लाश मिली

बलरामपुर : बेटी के घर से लौट रहे दंपति का शव सुनसान जंगल में मिला है. दोनों की लाश पस्ता थाना क्षेत्र के उलिया जंगल में मिली है. महिला के गले पर टांगी से वार किया गया है, जबकि उसके पति के सिर को पत्थर से कुचल दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद SP व पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, जांच जारी है.

दरअसल गुरुवार की दोपहर 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कोदोड़ीपा से शंकरगढ़ मार्ग पर उलिया जंगल में बाइक सवार दंपती का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें दोनों की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पस्ता थाना प्रभारी सम्पत पोटाई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान घटना स्थल को देखकर उन्हें मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी SP व आला अधिकारियों को दी.

बेटी के ससुराल से वापस आ रहे थे दंपति

घटना की जानकारी मिलने के बाद SP राम कृष्ण साहू, SDOP व फोरंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान विजयनगर के ग्राम मेघुली निवासी 40 साल के रहमतुल्ला और रमजान व पत्नी अनिशुनिशा के रूप में की गई है. मृतक दो दिन पूहले नवाडीह में रहने वाली अपनी बेटी के ससुराल गए थे. उनकी बेटी-दामाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद सुलझाने के बाद दंपति आज सुबह अपने घर जाने बाइक से निकले थे. लेकिन उसके बाद दोनों के शव सड़क के बीच सुनसान जंगल में पड़े मिले.

रायपुर: युवक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

पुरुष के सिर पर पत्थर से हमला और महिला की टांगी से हत्या

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि रहमतुल्ला के सिर को पत्थर से कुचला गया है जबकि महिला के गले पर टांगी से काटने के निशान हैं. ऐसे में यह पूरा मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया गया है. इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है. इधर दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर SP राम कृष्ण साहू ने बताया कि पुलिस को सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मौत की सूचना मिली थी. पुलिस घटना स्थल पहुंची तो पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. शवों को पीएम के लिए भेजने के साथ ही सभी पहलुओं पर घटना की जांच की जा रही है.

बलरामपुर : बेटी के घर से लौट रहे दंपति का शव सुनसान जंगल में मिला है. दोनों की लाश पस्ता थाना क्षेत्र के उलिया जंगल में मिली है. महिला के गले पर टांगी से वार किया गया है, जबकि उसके पति के सिर को पत्थर से कुचल दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद SP व पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, जांच जारी है.

दरअसल गुरुवार की दोपहर 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कोदोड़ीपा से शंकरगढ़ मार्ग पर उलिया जंगल में बाइक सवार दंपती का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें दोनों की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पस्ता थाना प्रभारी सम्पत पोटाई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान घटना स्थल को देखकर उन्हें मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी SP व आला अधिकारियों को दी.

बेटी के ससुराल से वापस आ रहे थे दंपति

घटना की जानकारी मिलने के बाद SP राम कृष्ण साहू, SDOP व फोरंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान विजयनगर के ग्राम मेघुली निवासी 40 साल के रहमतुल्ला और रमजान व पत्नी अनिशुनिशा के रूप में की गई है. मृतक दो दिन पूहले नवाडीह में रहने वाली अपनी बेटी के ससुराल गए थे. उनकी बेटी-दामाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद सुलझाने के बाद दंपति आज सुबह अपने घर जाने बाइक से निकले थे. लेकिन उसके बाद दोनों के शव सड़क के बीच सुनसान जंगल में पड़े मिले.

रायपुर: युवक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

पुरुष के सिर पर पत्थर से हमला और महिला की टांगी से हत्या

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि रहमतुल्ला के सिर को पत्थर से कुचला गया है जबकि महिला के गले पर टांगी से काटने के निशान हैं. ऐसे में यह पूरा मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया गया है. इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है. इधर दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर SP राम कृष्ण साहू ने बताया कि पुलिस को सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मौत की सूचना मिली थी. पुलिस घटना स्थल पहुंची तो पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. शवों को पीएम के लिए भेजने के साथ ही सभी पहलुओं पर घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.