बलरामपुर: जिले के आरा ग्राम पंचायत में राशन वितरण में भारी भ्रष्टाचार का केस सामने आया है. पंचायत के पंच और गांव के लोगों ने पीडीएस दुकान के सेल्समैन पर मनमानी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि वे सेल्समैन की मनमानी से काफी परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि गांव में जिंदा लोगों को छोड़ मृतकों को राशन दिया जा रहा है.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत SDM से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. गांव के पूर्व सरपंच अजीम ने बताया कि गांव में तीन लोगों की मौत काफी पहले हो चुकी है और इनका राशन कार्ड सेल्समैन ने अपने पास रख लिया है. राशन कार्ड को अपने पास रखकर और हर महीने राशन का उठाव कर रहा है. गांव में कई ऐसे लोग हैं जो पात्र होते हुए भी अपात्र हो गए हैं और उन्हें राशन नहीं मिल रहा है.
'सेल्समैन राशन नहीं देता'
ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन जिसको मन करता है राशन देता है और जब कोई उसकी शिकायत करता है तो उसके घर राशन पहुंचाकर उसका मुंह बंद करा देता है. ग्रामीणों ने कहा की सेल्समैन ही गांव का उपसरपंच है और उसकी दबंगई से ग्रामीण काफी परेशान हैं. कई ग्रामीणों का कार्ड 2013 में बंद हो गया है और वो पिछले 7 सालों से राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कई बार आवेदन जमा करने के बाद भी उनका कार्ड नहीं बन पाया है. पात्र होते हुए भी वो राशन नहीं मिलने से परेशान हैं. इस मामले में राशन दुकान संचालक का बयान है कि नेट सूची में जिसका नाम है वो उन सभी को राशन वितरण कर रहा है और उसका कहना है की चुनावी रंजिश के कारण उसपर मनमानी का आरोप लग रहे हैं.