बलरामपुर: कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 20 साल में सबसे ज्यादा धान खरीदी करके रिकॉर्ड बना दिया है. सर्वाधिक धान की खरीदी हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने लगातार तीसरे साल धान खरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा है.
पढ़ें: महासमुंद: बीजेपी ने भूपेश सरकार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
राजेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार ने हर बार किसानों से ज्यादा की खरीदी की है. ज्यादा रकबे का धान खरीदा है. पहले साल से लेकर हर वर्ष धान खरीदी में लगातार वृद्धि हुई है. अब तक 84 लाख मीट्रि्क टन से अधिक धान की खरीदी कर ली गई है. जबकि अभी काफी समय बाकी है. जितना धान 5 साल में भाजपा सरकार खरीदी की थी, उससे ज्यादा धान खरीदी कर ली गई है.
पढ़ें: गरियाबंद: बीजेपी ने धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
धान के रकबे में 6000 हेक्टेयर की वृद्धि
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का रिकॉर्ड बन रहा है. बलरामपुर में भी धान खरीदी का रिकॉर्ड बन रहा है. पूरी पारदर्शिता से धान खरीदी की जा रही है. जिले में 33 हजार किसानों से एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. किसानों की संख्या पिछले बार से 4 हजार से अधिक है. धान के रकबे में 6000 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है.
प्रवक्ता सुनील सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
राजपुर में जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि 43,000 हेक्टेयर से अधिक धान की खरीदी की गई है. धान खरीदी के भुगतान भी किसानों के सीधे खाते में किए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी दुरंगी चाल चल रही है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के धान बिक चुके हैं. सभी को भुगतान भी किया जा चुका है. जब सब कुछ हो चुका है. तब फुर्सत से नेता और कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं.