बलरामपुर : 14 जनवरी से तातापानी महोत्सव का आगाज हो रहा है.जिसका उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल करने वाले हैं.जहां वे शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.इस कार्यक्रम में पूरे देश से कलाकारों को बुलाया जा रहा है.बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता सुनील मानिकपुरी, मशहूर छत्तीसगढ़ी गायिका आरू साहू, भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ ही भोजपुरी के लोक गायक मोहन राठौर तातापानी में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में अपने गीत संगीत के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगे.
कब से कब तक चलेगा महोत्सव : तातापानी महोत्सव के दौरान 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक लगातार तीन दिनों तक शाम 7 बजे से संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी के गायक अभिनेत्री शामिल होंगे. बलरामपुर जिला प्रशासन के तरफ से तातापानी महोत्सव में प्रस्तुति देने शान का नाम ही सबसे पहले फाइनल किया गया है. मकर संक्रांति पर्व के दौरान इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव को लेकर क्षेत्र के लोगों में जमकर उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग बेसब्री से अपने पसंदीदा चहेते कलाकारों को देखने और सुनने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
दो साल बाद हो रहा आयोजन :बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान तातापानी महोत्सव कार्यक्रम में अपने सदाबहार गानों के जरिए यहां के लोगों का मनोरंजन करेंगे. बॉलीवुड सिंगर शान की एक झलक पाने और उनके गानों को सुनने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं. आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.दो साल बाद होने जा रहे इस महोत्सव में 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी सम्पन्न कराया जाएगा. इसके अलावा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रशासन करवा है.
ये भी पढ़ें- तातापानी महोत्सव का जायजा लेने पहुंचे आईजी
क्यों प्रसिद्ध है तातापानी :बलरामपुर जिले के तातापानी में भूमिगत जल स्त्रोत से गर्म पानी का निरंतर प्रवाह होता है ,जिसकी धार्मिक मान्यताएं भी हैं. तातापानी को लेकर क्षेत्र में कई प्राचीनतम कहानियां भी प्रचलित हैं .तातापानी को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने प्रत्येक साल मकर सक्रांति पर्व पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं तातापानी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव में जिले के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं.