ETV Bharat / state

Man Crossing Kanhar River Anicut: बलरामपुर में जान के साथ खिलवाड़, उफनती नदी को पार करते युवक का वीडियो वायरल - man crossing Kanhar river Video viral

Man Crossing Kanhar River Anicut:जान जोखिम में डाल कन्हर नदी का एनीकट पार करते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक रविवार को नदी के किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजार जा रहा था. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. युवक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Young man crossing the Anicut of Kanhar river
कन्हर नदी का एनीकट पार कर रहा युवक
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:20 PM IST

कन्हर नदी पार करेत युवक का वीडियो वायरल

बलरामपुर: बलरामपुर में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इन दिनों कन्हर नदी का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. एक सप्ताह से क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है. बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर एनीकट के उपर से नदी पार कर रहे हैं. रविवार को एक युवक नदी के तेज बहाव के बीच एनीकट के उपर से नदी पार कर रहा था. तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि अब तक कई लोग एनीकट पार करने के दौरान नदी के तेज बहाव में बहकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

जान जोखिम में डाल रहे लोग: कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. कन्हर नदी के किनारे रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. एक युवक नदी पार कर साप्ताहिक बाजार जा रहा है. युवक पानी के तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक एनीकट के उपर लापरवाही से चल रहा है.

Heavy Rain In Balrampur: बलरामपुर में भारी बारिश से उफान पर कन्हर नदी, बहाव इतना खतरनाक की पास जाने से डर रहे लोग
Kanhar River Turned Into Barren Field : बंजर खेत जैसे दिख रही कन्हर नदी, सावन में कावड़िएं तलाश रहे जल
Balrampur latest news: बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग

एनीकट के ऊपर पानी बहने से फिसलन है. साप्ताहिक बाजार में जाने के लिए लोग पुल के रास्ते से जाने के बजाय जल्दबाजी में एनीकट के उपर से नदी पार करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में तेज बहाव में फिसलकर कई लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को एनीकट के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. एनीकट के ऊपर से पानी बहने के बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक अपनी जान जोखिम में डालकर एनीकट के रास्ते से ही आवाजाही करते हैं.

कन्हर नदी पार करेत युवक का वीडियो वायरल

बलरामपुर: बलरामपुर में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इन दिनों कन्हर नदी का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. एक सप्ताह से क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है. बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर एनीकट के उपर से नदी पार कर रहे हैं. रविवार को एक युवक नदी के तेज बहाव के बीच एनीकट के उपर से नदी पार कर रहा था. तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि अब तक कई लोग एनीकट पार करने के दौरान नदी के तेज बहाव में बहकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

जान जोखिम में डाल रहे लोग: कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. कन्हर नदी के किनारे रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. एक युवक नदी पार कर साप्ताहिक बाजार जा रहा है. युवक पानी के तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक एनीकट के उपर लापरवाही से चल रहा है.

Heavy Rain In Balrampur: बलरामपुर में भारी बारिश से उफान पर कन्हर नदी, बहाव इतना खतरनाक की पास जाने से डर रहे लोग
Kanhar River Turned Into Barren Field : बंजर खेत जैसे दिख रही कन्हर नदी, सावन में कावड़िएं तलाश रहे जल
Balrampur latest news: बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग

एनीकट के ऊपर पानी बहने से फिसलन है. साप्ताहिक बाजार में जाने के लिए लोग पुल के रास्ते से जाने के बजाय जल्दबाजी में एनीकट के उपर से नदी पार करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में तेज बहाव में फिसलकर कई लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को एनीकट के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. एनीकट के ऊपर से पानी बहने के बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक अपनी जान जोखिम में डालकर एनीकट के रास्ते से ही आवाजाही करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.