बलरामपुर: राजपुर विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 70-80 बच्चे वायरल फीवर की चपेट में हैं. सभी को इलाज के लिए जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से दवा देकर बच्चों को वापस हॉस्टल भेज दिया गया है. सभी बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत है.
वायरल फीवर का हॉटस्पॉट बना एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय इन दिनों वायरल फीवर का हॉटस्पॉट बन चुका है. 70-80 बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं. इन बच्चों को हॉस्टल अधीक्षक और स्टाफ राजपुर CHC अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए लेकर गए. सभी बच्चों को दवा देकर वापस भेज दिया गया. ये सभी बच्चे तीन-चार दिनों के अंदर वायरल फीवर की चपेट में आए हैं. लगातार बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से आवासीय विद्यालय के प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से आदर्श आवासीय विद्यालय के अधीक्षक और स्टाफ बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में पहुंच रहे हैं. ऐसे बच्चों में प्रारंभिक लक्षण वायरल सर्दी-जुकाम ही सामने आ रहा है. बच्चों को मेडिसीन देकर वापस हॉस्टल भेज दिया गया है. अब तक एकलव्य विद्यालय के 70-80 बच्चे यहां ओपीडी में आ चुके हैं.-डॉ रामप्रसाद, बीएमओ, राजपुर
कुछ दिनों पहले सामने आया था ये मामला: हाल ही में वाड्रफनगर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे हॉस्टल की बदहाली को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. बच्चों को खराब भोजन और दूषित पानी मिलने की बात सामने आई थी, जिसके बाद हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग की गई थी.
दूरदराज के गांव से आकर पढ़ते हैं बच्चे: पूरे देश में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास विभाग की ओर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चलाया जाता है. यहां सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. सरकार की ओर से इन बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.