बलरामपुर: जिले के ग्राम कोचली में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर पोल्ट्री फार्म बनाये जाने की शिकायत मिली. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म के लिए निर्मित शेड को ढहा दिया गया (Administration Took Action On The Government Land) है.
शासकीय भूमि पर कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई: ग्राम कोचली में डौरा पहुंच मार्ग पर स्कूल पारा के पास शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया. ग्रामीण विंध्याचल जायसवाल द्वारा पोल्ट्री फार्म का निर्माण कराये जाने और रिहायशी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म के संचालन से गम्भीर तरह की बीमारियां होने की आशंका जताते हुए, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से की थी.
यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर: बलरामपुर बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग शुरू
जांच में पाया गया शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा: शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक ने संज्ञान लेते हुए जांच करने का आदेश संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को दिया था. इस जांच में खुलासा हुआ कि, विंध्याचल जायसवाल द्वारा छोटे झाड़ मद में दर्ज शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था.
अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि: अनुविभागीय अधिकरी बलरामपुर के जांच प्रतिवेदन सही पाए जाने पर दंड प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई.