बलरामपुरः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पचावल के गांधी पारा में दो साल पहले एक युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. ये केस दो साल से नहीं सुलझ रहा था. बलरामपुर कोतवाली पुलिस सुरेंद्र उईके ने चार्ज लेने के एक महीने के अंदर केस को सुलझा दिया. इसके लिए एसपी ने उन्हें 5 हजार का इनाम दिया है. पुलिस अधीक्षक ने इस बात की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.
युवक की प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी हत्या
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक (अंकित कुजूर) का आरोपी राजकुमार के साढू की बेटी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी को अंकित कुजूर के साथ लड़की का घूमना पंसद नही था. आरोपी ने अपने एक साथी शिवबालक के साथ मिलकर घर में खाने के लिए अंकित कुजूर को बुलाया. वहीं आरोपी (राजकुमार) ने शराब की भी व्यवस्था की थी. वहीं महुआ शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर अंकित कुजूर को पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- बलरामपुर: मां की जलाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने मृतक की लाश को पहाड़ के पास छिपा दिया था
अंकित कुजूर की मौत होने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को मधीटोंगरी पहाड़ के पास ले जाकर छिपा दिया था. पुलिस को दूसरे दिन गांव के ही लोगों से डेड बॉडी का पता चला. इस मामले में पुलिस की टीम लगातार विवेचना कर रही थी. साथ ही 2 साल बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तरा करके उनके खिलाफ धारा 302,201,34 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.