बलरामपुर: जिले की चलगली पुलिस टीम ने एक बड़े चोर गिरोह को पकडने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह ने बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में उत्पात मचा रखा था. सभी 5 आरोपी मिलकर अब तक 6 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 बाइक समेत किसानों के खेतों में लगे पानी के पंप, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, घरेलू गैस की टंकी, यात्री प्रतिक्षालय का चैनल गेट और प्रिंटर समेत करीब 1 लाख 70 हजार का सामान जब्त किया गया है.
इसके अलावा आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में किराना का सामान भी जब्त किया गया है. सभी आरेापी 21 से 27 साल के बीच के हैं और लगातार चोरी की वारदातों में संलिप्त थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, कंप्यूटर समेत कई चीजें पार
छत्तीसगढ़ में लगातार चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों जांजगीर-चांपा के डभरा थाना के छोटे कटेकोनी गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने 20 सितंबर की दरमियानी रात को स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर स्कूल के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम और दफ्तर के दरवाजे तोड़कर कीमती सामान ले उड़े.
मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्राचार्य और स्कूल के कुछ स्टाफ ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि स्कूल में करीब 46 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है. डभरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.