ETV Bharat / state

बलरामपुर: लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, 5 नए मरीजों की हुई पुष्टि - बलरामपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव केस

बलरामपुर में रविवार को रायपुर से जारी रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिन जगहों पर ये केस सामने आए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.

Five new active cases in Balrampur
बलरामपुर जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : May 25, 2020, 5:10 PM IST

बलरामपुर: जिले में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इसकी पुष्टि करते हुए कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि इन पांच मरीजों में से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर और दो होम आइसोलेशन में थे. अब सभी की ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.

रविवार को रायपुर से जारी हुई रिपोर्ट में 2 मरीज वाड्रफनगर विकासखंड के, 2 रामचंद्रपुर विकासखंड के रामानुजगंज से और 1 बलरामपुर जिला मुख्यालय का है. वाड्रफनगर में पॉजिटिव पाए गए 2 मरीजों में से एक युवक बलंगी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में था, दूसरा परसाडीहा निवासी 70 साल का बुजुर्ग है, जो होम आइसोलेशन में था. वहीं रामचंदपुर विकासखंड के रामानुजगंज में दो लोगों को आमंत्रण धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जबकि जिला मुख्यालय के कृष्ण नगर में सामने आया पॉजिटिव 55 साल का मरीज भी होम आइसोलेशन में था.

जिले के कंटेनमेंट जोन
इन सभी मरीजों के RT-PCR जांच के लिए सैंपल लेकर भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. मरीजों की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर संजीव झा ने इन मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. पॉजिटिव केस आने के बाद परसडीहा और बलरामपुर के कृष्ण नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही रामनुजगंज बलंगी के क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है.

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में मारपीट : अधिकारियों से बोलीं केंद्रीय मंत्री- बेल्ट से पीटना भी जानती हूं

जिले में पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में भी हड़कंप मच गया. लोगों में अफवाहें फैलने लगी है, ऐसे में कलेक्टर ने लोगों से संयम बनाए रखने और शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

बलरामपुर: जिले में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इसकी पुष्टि करते हुए कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि इन पांच मरीजों में से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर और दो होम आइसोलेशन में थे. अब सभी की ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.

रविवार को रायपुर से जारी हुई रिपोर्ट में 2 मरीज वाड्रफनगर विकासखंड के, 2 रामचंद्रपुर विकासखंड के रामानुजगंज से और 1 बलरामपुर जिला मुख्यालय का है. वाड्रफनगर में पॉजिटिव पाए गए 2 मरीजों में से एक युवक बलंगी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में था, दूसरा परसाडीहा निवासी 70 साल का बुजुर्ग है, जो होम आइसोलेशन में था. वहीं रामचंदपुर विकासखंड के रामानुजगंज में दो लोगों को आमंत्रण धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जबकि जिला मुख्यालय के कृष्ण नगर में सामने आया पॉजिटिव 55 साल का मरीज भी होम आइसोलेशन में था.

जिले के कंटेनमेंट जोन
इन सभी मरीजों के RT-PCR जांच के लिए सैंपल लेकर भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. मरीजों की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर संजीव झा ने इन मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. पॉजिटिव केस आने के बाद परसडीहा और बलरामपुर के कृष्ण नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही रामनुजगंज बलंगी के क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है.

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में मारपीट : अधिकारियों से बोलीं केंद्रीय मंत्री- बेल्ट से पीटना भी जानती हूं

जिले में पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में भी हड़कंप मच गया. लोगों में अफवाहें फैलने लगी है, ऐसे में कलेक्टर ने लोगों से संयम बनाए रखने और शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.