बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे पति और पत्नी की मौके पर मौत हो गई. बलरामपुर के महाराजगंज निवासी महात्मा राम और पत्नी फूलमती सुबह महाराजगंज से रामानुजगंज के पुरानडीह गांव में किसी परिचित के घर दसकर्म कार्यक्रम में गए हुए थे. कार्यक्रम के बाद दोनों रामानुजगंज से महाराजगंज अपने घर वापस आ रहे थे. इसी बीच आरागाही के पास ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी की पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद तत्काल रामानुजगंज की पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी लगते हैं परिजन शव को लेने शवगृह पहुंचे हैं जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें-सड़क हादसे में सगे भाई बहन की मौत, माता-पिता गंभीर रूप से घायल
प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है. जगदलपुर के रावघाट के पास बुधवार को भी एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. परिवार जगदलपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नारायणपुर गया हुआ था. वहां से लौटने के दौरान कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. कार में ड्राईवर सहित कुल पांच लोग सवार थे.घायलों को इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों में दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया था. मृतक बच्चों की उम्र 2 और 4 साल थी