ETV Bharat / state

बलरामपुर: भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत, दहशत में लोग - Bear attack in Balrampur

बलरामपुर के कटरा ग्राम पंचायत में भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत हो गई है. ग्रामीण लकड़ी काटने जंगल जा रहे थे. इस दौरान भालू ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.

2 died in bear attack in balrampur
भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत,
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 3:43 PM IST

बलरामपुर: जिले के कटरा ग्राम पंचायत से आरा जाने वाले रोड पर भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. जिले में लगातार भालू के हमले से मौत हो रही है. वन विभाग के मुताबिक भालू ने सुबह जंगल जा रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत

भालू के हमले से ग्रामीणों की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर भालू को भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया. गनीमत रही कि फॉरेस्ट और पुलिस की टीम गाड़ी में थी. इसलिए उन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद भी भालू लगातार उन पर हमला करता रहा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी भालू को भगाने के लिए तरह-तरह की कोशिश की.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भालू के हमले से युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले ही हाथियों के आतंक से परेशान थे, लेकिन अब भालू के आ जाने से दोगुनी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने इस संबंध में प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. भालू के हमले में मरने वालों में मोहर साय और कमल राम शामिल है. दोनों साथ ही लकड़ी लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

लगातार बढ़ रहा भालुओं का आतंक

छत्तीसगढ़ में जंगल का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. इसके साथ ही वन विभाग को भी लगातार जानकारी दी जाती है. हाल के दिनों में भी कई रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों ने दस्तक दी है.

बलरामपुर: जिले के कटरा ग्राम पंचायत से आरा जाने वाले रोड पर भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. जिले में लगातार भालू के हमले से मौत हो रही है. वन विभाग के मुताबिक भालू ने सुबह जंगल जा रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत

भालू के हमले से ग्रामीणों की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर भालू को भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया. गनीमत रही कि फॉरेस्ट और पुलिस की टीम गाड़ी में थी. इसलिए उन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद भी भालू लगातार उन पर हमला करता रहा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी भालू को भगाने के लिए तरह-तरह की कोशिश की.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भालू के हमले से युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले ही हाथियों के आतंक से परेशान थे, लेकिन अब भालू के आ जाने से दोगुनी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने इस संबंध में प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. भालू के हमले में मरने वालों में मोहर साय और कमल राम शामिल है. दोनों साथ ही लकड़ी लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

लगातार बढ़ रहा भालुओं का आतंक

छत्तीसगढ़ में जंगल का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. इसके साथ ही वन विभाग को भी लगातार जानकारी दी जाती है. हाल के दिनों में भी कई रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों ने दस्तक दी है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.