अम्बिकापुर : उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर विधिक प्रकोष्ठ जिला महिला कांग्रेस अंबिकापुर ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
'सरकार को उठाने चाहिए ठोस कदम'
ज्ञापन सौंपने पहुंचे महिला कांग्रेस जिलाअध्यक्ष संध्या रवानी ने कहा कि, 'महिलाएं आज कहीं भी सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के साथ आए दिन रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.'
उन्होंने कहा कि, 'उत्तरप्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराई जाए. साथ ही ऐसे दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने पीड़िता के परिवार और गवाहों को रोड एक्सीडेंट में मारने का प्रयास किया था.'
'राजनीतिक प्रभाव का दुष्परिणाम भुगत रही हैं महिलाएं'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'उत्तर प्रदेश सरकार आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर पहले से सरकार ने उचित कदम उठाए होते, तो दुर्घटना में निर्दोष लोगों की हत्या नहीं हुई होती. राजनीतिक प्रभाव की वजह से सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका दुष्परिणाम महिलाओं को उठाना पड़ रहा है.'