ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हार पर पहली बार टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

Top reasons for Congress Loss in Chhattisgarh, TS Singh deo speaks on Congress defeat in CG छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर पहली बार टीएस सिंहदेव ने चुप्पी तोड़ी है. सिंहदेव ने कहा कि हार पर पार्टी को मंथन करना चाहिए. हार के चिंतन से ही पता चलेगा कि हमसे कहां चूक हुई. सिंहदेव ने कहा कि सरकार और पद जरूर चला गया है पर हम गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. assembly elections, vidhan sabha 2023

Top reasons for Congress Loss in Chhattisgarh
हार पर पहली बार टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:12 PM IST

हार को भांप नहीं पाई कांग्रेस

अंबिकापुर: हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा है. बीजेपी जश्न और नई सरकार की तैयारियों में डूबी है. कांग्रेस के नेता हार पर मंथन और चिंतन की बात कहकर अपना मान शांत कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने कहा कि हार तो अप्रत्याशित हुई है, भरोसा नहीं हो रहा कि हम हार गए हैं. सिंहदेव ने कहा कि हम जरूर मीडिया और जनता में ये कह रहे थे कि इस बार 75 पार, लेकिन हकीकत में जितनी सीटें बीजेपी को आई उतनी सीटें हम जीतने की सोच रहे थे.

हार को भांप नहीं पाए: सिंहदेव ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में बेहतर चुनावी लड़ाई लड़ रहे थे. किन वजहों से पार्टी और मेरी हार हुई ये चिंता की बात है. पार्टी आलाकमान और हम जब मिलकर बैठेंगे तो ये विचार करेंगे कि आखिर हार क्यों हुई. भविष्य में पार्टी को फिर से मजबूत बनाना है इसके लिए हार पर मंथन जरूरी है. सिंहेदव ने कहा कि जितनी वोट प्रतिशत हमें मिले उसी के आस पार वोट प्रतिशत 2018 में भी मिले थे. बीजेपी को पिछली बार 32 फीसदी वोट मिले थे, इस बार बीजेपी को 46 फीसदी मिले हैं. सिंहदेव ने कहा कि इतनी बड़ी जीत तभी मिली जब बीजेपी को 10 फीसदी वोट ज्यादा मिले.

गरीबों की लडाई लड़ते रहेंगे: सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर हार गई है, पर कांग्रेस का भरोसा नहीं हारा है. हम फिर से मेहनत करेंगे और अगली बार दोबारा सत्ता में आएंगे. सिंहदेव ने साफ किया कि जनता ने ही हमें सत्ता दी जनता ने ही हमे गद्दी से उतारा. हम जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे, काम करते रहेंगे. सिंहदेव ने मध्यप्रदेश के नतीजों को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश के नतीजे गले से नीचे उतरने वाले नहीं हैं. पार्टी को इसपर भी मंथन करना चाहिए, हार पर जल्द पार्टी चिंतन के लिए बैठेगी.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
2023 की करारी हार से कांग्रेस को मिला सबक, भूपेश बघेल के नवरत्न हारे, एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन, जानिए राजनीतिक दिग्गजों के जवाब ?

हार को भांप नहीं पाई कांग्रेस

अंबिकापुर: हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा है. बीजेपी जश्न और नई सरकार की तैयारियों में डूबी है. कांग्रेस के नेता हार पर मंथन और चिंतन की बात कहकर अपना मान शांत कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने कहा कि हार तो अप्रत्याशित हुई है, भरोसा नहीं हो रहा कि हम हार गए हैं. सिंहदेव ने कहा कि हम जरूर मीडिया और जनता में ये कह रहे थे कि इस बार 75 पार, लेकिन हकीकत में जितनी सीटें बीजेपी को आई उतनी सीटें हम जीतने की सोच रहे थे.

हार को भांप नहीं पाए: सिंहदेव ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में बेहतर चुनावी लड़ाई लड़ रहे थे. किन वजहों से पार्टी और मेरी हार हुई ये चिंता की बात है. पार्टी आलाकमान और हम जब मिलकर बैठेंगे तो ये विचार करेंगे कि आखिर हार क्यों हुई. भविष्य में पार्टी को फिर से मजबूत बनाना है इसके लिए हार पर मंथन जरूरी है. सिंहेदव ने कहा कि जितनी वोट प्रतिशत हमें मिले उसी के आस पार वोट प्रतिशत 2018 में भी मिले थे. बीजेपी को पिछली बार 32 फीसदी वोट मिले थे, इस बार बीजेपी को 46 फीसदी मिले हैं. सिंहदेव ने कहा कि इतनी बड़ी जीत तभी मिली जब बीजेपी को 10 फीसदी वोट ज्यादा मिले.

गरीबों की लडाई लड़ते रहेंगे: सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर हार गई है, पर कांग्रेस का भरोसा नहीं हारा है. हम फिर से मेहनत करेंगे और अगली बार दोबारा सत्ता में आएंगे. सिंहदेव ने साफ किया कि जनता ने ही हमें सत्ता दी जनता ने ही हमे गद्दी से उतारा. हम जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे, काम करते रहेंगे. सिंहदेव ने मध्यप्रदेश के नतीजों को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश के नतीजे गले से नीचे उतरने वाले नहीं हैं. पार्टी को इसपर भी मंथन करना चाहिए, हार पर जल्द पार्टी चिंतन के लिए बैठेगी.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
2023 की करारी हार से कांग्रेस को मिला सबक, भूपेश बघेल के नवरत्न हारे, एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन, जानिए राजनीतिक दिग्गजों के जवाब ?
Last Updated : Dec 4, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.