पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि किसानों का कहां कर्जा माफ हुआ है, यह तो कांग्रेस सरकार ऐसे ही कह रही है. उस तोड़ के लिए हम लोगों ने यह निर्णय किया है कि प्रदेश के समस्त किसानों को, जिनका कर्जामाफ हुआ है, उन्हें एक प्रमाण पत्र देंगे.
10 किसानों को ऋणमाफी का प्रमाण पत्र बांटा
बता दें कि नगर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत आदिशक्ति आजीविका विकासखंड संगठन लुंड्रा का शुभारंभ हुआ. सिंहदेव ने किसान ऋणमाफी के तहत सांकेतिक रूप से 10 किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत 4 हितग्राहियों को 20 -20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक वितरण किया. विपक्ष के आरोपों पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को भ्रम फैलाने में महारत हासिल है.