सरगुजा: हम आपको एक ऐसे स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपकी आंखों को यकीन नहीं होगा. सरकारी अस्पताल सुनते ही सभी के मन में जो पहली तस्वीर सामने आती है तो वो है एक खंडहर सी इमारत, बदहाल सी व्यवस्था. लेकिन अंबिकापुर का सरकारी अस्पताल किसी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है.
अंबिकापुर के नवापारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां की सुविधा देखकर किसी को लगेगा ही नहीं कि ये एक सरकारी अस्पताल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने इतना व्यवस्थित और संसाधनों से परिपूर्ण कर दिया है कि इसे देखकर आप यही कहेंगे की यह कोई निजी अस्पताल है.
अस्पताल को मिल चुका है ये सम्मान
इस अस्पताल को 2018-19 में कायाकल्प सम्मान से नवाजा जा चुका है. इसके साथ ही साल 2019-20 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में 350 प्रसव, 24 सौ ओपीडी, 958 आईपीडी, 15 हजार से अधिक लैब टेस्ट, 15 सौ बच्चों का टीकाकरण सहित 8 सौ गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया है. ये आंकड़े एक सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों में विश्वास के साक्षी हैं
खूबसूरत गार्डन भी है मौजूद
जिस सरकारी अस्पताल को देखकर लोग दूर भागते थे और आज यह अस्पताल मरीजों से गुलजार रहता है. साफ सफाई और अनुसाशन भी यहां देखते ही बनता है. योगा सहित खूबसूरत गार्डन ये सारी चीजें किसी शासकीय अस्पताल में पहले तो बेमानी लगती थी, लेकिन आज एक आदर्श के रूप में अंबिकापुर में ऐसा अस्पताल मौजूद है.