सरगुजा: आदिवासी बाहुल्य सरगुजा से अब बच्चे खेल के क्षेत्र में भी नाम रोशन कर रहे हैं. सरगुजा की युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी साक्षी भगत का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया गया है. मध्यप्रदेश के भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक किया गया है. साक्षी भगत के साथ टीम मैनेजर के रूप में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को भी चुना गया है.
2018 में हुआ था पहली बार चयन: इस विषय पर कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि "खेलो इंडिया प्रोग्राम में किसी भी खिलाड़ी का खेलना ही बड़ी उपलब्धि है. जिले से वर्ष 2018 में खेलो इंडिया की पहली मशाल मैनपाट की सुलोचना तिग्गा ने जलाई थी और तब से अब तक कई खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है."
हर साल मिलेंगे 5 लाख: कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के अंतर्गत जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उन्हें खेल कौशल विकास के लिए सालाना पांच लाख रुपए दिया जाएगा. जिससे वे राष्ट्रीय आयोजन के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे. खिलाड़ियो को यह वित्तीय सहायता आठ वर्षों तक प्रदान की जाएगी."
यह भी पढ़ें: Sports Budget : खेल मंत्रालय के लिए केन्द्रीय बजट में 700 करोड़ रुपये अधिक का प्रावधान
मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली में आयोजन: कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि "इस बार मध्यप्रदेश के भोपाल में शौर्य स्मारक से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की थीम सांग की शुरुआत होगी जो 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है और मध्यप्रदेश के आठ शहरों के अलावा दिल्ली में खेल स्पर्धाएं होंगी." देश में 30 जनवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के पांचवे संस्करण का आगाज हो गया है. इन खेलों की शुरुआत भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से हुई है. इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 फरवरी तक किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में कुल 27 तरह के खेल शामिल होंगे.