ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से रेणुका सिंह की अपील, 'सीएम बघेल को सिखाएं महिलाओं से किस भाषा में करें बात' - रेणुका सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों को भड़काने का काम कर रही है. रेणुका सिंह ने सरोज पांडेय पर दिए सीएम के बयान को लेकर कांग्रेस आलाकमान से शिकायत करने की बात कही है.

renuka singh press confrence
रेणुका सिंह का बघेल सरकार पर हमला
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कई मुद्दों पर बघेल सरकार को घेरा है. रेणुका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं है. कांग्रेस की सरकार किसानों को भड़काने का काम कर रही है. कृषि कानूनों की गलत जानकारी दे रही है. सरोज पांडे पर किए गए टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मैं सोनिया गांधी जी से अपील करूंगी की वो भूपेश बघेल को सिखाये की महिलाओं के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं.' साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक को लिव इन रिलेशनशिप वाले बयान पर घेरा है.

कृषि कानून को लेकर रेणुका सिंह का बयान

कृषि कानून को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री कभी ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे किसान और आम लोगों को नुकसान हो. पहले भी जितने संशोधन किए गए उनमें भी ये बोला गया कि नुकसान होगा पर कुछ नहीं हुआ. इस देश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कानून बनाए हैं. उस पर किसान विश्वास करें, उसे पढ़ें. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता भोले-भाले किसानों को भड़का रहे हैं और आंदोलन करा रहे हैं. सरकार तो किसानों को बात करने के लिए आमंत्रित कर रही है, लेकिन कानून वापस नहीं होगा.

रेणुका सिंह ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. यहां करीब 14 करोड़ लोग कृषि कार्य करते हैं. 2014 में जब देश में पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने कहा कि कि मेरी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी. किसानों की माली हालत को देखते हुए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट बनाई गई. रिपोर्ट के मुताबिक किसानों की आत्महत्या का कारण कर्ज बताया गया. फसल के नुकसान होने पर कर्ज न चुका पाना बड़ी समस्या थी. केंद्र की सरकार किसानों की इसी परेशानी को दूर करने की कोशिशों में लगी हुई है.

कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर दिया बयान

अंबिकापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बाद मेरा प्रोटोकॉल तीसरे नंबर का है. इसका ख्याल इन्हें नहीं रहता. प्रदेश की सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि अंबिकापुर के कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था इसलिए मैं नहीं गई. सिर्फ कार्ड में मेरा नाम छाप देने से मैं कहीं भी नहीं जा सकती.

किरणमयी नायक के बयान पर पलटवार

पढ़ें: 'जब सरोज पांडे, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कमर मटका रहे थे, तब क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था'

सरोज पांडेय पर दिए गए बयान को बताया निंदनीय

मुख्यमंत्री के सरोज पांडेय पर दिए बयान को रेणुका सिंह ने निंदनीय बताया है. बड़ा दुख होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी जी से अपील करूंगी की वो भूपेश बघेल को सिखाये की महिलाओं के लिए किस तरह की भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं.

सरोज पांडेय पर दिए गए बयान को बताया निंदनीय

किरणमयी नायक के बयान पर पलटवार
रेणुका सिंह ने महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के लिव इन रिलेशन वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें ये समझना चाहिए कि वो महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में बोल रही हैं. काला कोर्ट पहनकर कोई वकील नहीं हो जाता. उन्हें ये समझना चाहिए.

किरणमयी नायक के बयान पर पलटवार

पढ़ें: सिंहदेव की सियासी ढाई चाल में उलझे सीएम भूपेश, दोनों ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला !

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर रेणुका का बयान
युद्धवीर सिंह की कांग्रेस में जाने की अटकलों पर कहा की स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने भाजपा के लिये अपनी मूछों को दांव पर लगा दिया था.उनके परिवार से कोई भी भाजपा नही छोड़ सकता. ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है.

सरगुजा: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कई मुद्दों पर बघेल सरकार को घेरा है. रेणुका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं है. कांग्रेस की सरकार किसानों को भड़काने का काम कर रही है. कृषि कानूनों की गलत जानकारी दे रही है. सरोज पांडे पर किए गए टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मैं सोनिया गांधी जी से अपील करूंगी की वो भूपेश बघेल को सिखाये की महिलाओं के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं.' साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक को लिव इन रिलेशनशिप वाले बयान पर घेरा है.

कृषि कानून को लेकर रेणुका सिंह का बयान

कृषि कानून को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री कभी ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे किसान और आम लोगों को नुकसान हो. पहले भी जितने संशोधन किए गए उनमें भी ये बोला गया कि नुकसान होगा पर कुछ नहीं हुआ. इस देश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कानून बनाए हैं. उस पर किसान विश्वास करें, उसे पढ़ें. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता भोले-भाले किसानों को भड़का रहे हैं और आंदोलन करा रहे हैं. सरकार तो किसानों को बात करने के लिए आमंत्रित कर रही है, लेकिन कानून वापस नहीं होगा.

रेणुका सिंह ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. यहां करीब 14 करोड़ लोग कृषि कार्य करते हैं. 2014 में जब देश में पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने कहा कि कि मेरी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी. किसानों की माली हालत को देखते हुए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट बनाई गई. रिपोर्ट के मुताबिक किसानों की आत्महत्या का कारण कर्ज बताया गया. फसल के नुकसान होने पर कर्ज न चुका पाना बड़ी समस्या थी. केंद्र की सरकार किसानों की इसी परेशानी को दूर करने की कोशिशों में लगी हुई है.

कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर दिया बयान

अंबिकापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बाद मेरा प्रोटोकॉल तीसरे नंबर का है. इसका ख्याल इन्हें नहीं रहता. प्रदेश की सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि अंबिकापुर के कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था इसलिए मैं नहीं गई. सिर्फ कार्ड में मेरा नाम छाप देने से मैं कहीं भी नहीं जा सकती.

किरणमयी नायक के बयान पर पलटवार

पढ़ें: 'जब सरोज पांडे, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कमर मटका रहे थे, तब क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था'

सरोज पांडेय पर दिए गए बयान को बताया निंदनीय

मुख्यमंत्री के सरोज पांडेय पर दिए बयान को रेणुका सिंह ने निंदनीय बताया है. बड़ा दुख होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी जी से अपील करूंगी की वो भूपेश बघेल को सिखाये की महिलाओं के लिए किस तरह की भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं.

सरोज पांडेय पर दिए गए बयान को बताया निंदनीय

किरणमयी नायक के बयान पर पलटवार
रेणुका सिंह ने महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के लिव इन रिलेशन वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें ये समझना चाहिए कि वो महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में बोल रही हैं. काला कोर्ट पहनकर कोई वकील नहीं हो जाता. उन्हें ये समझना चाहिए.

किरणमयी नायक के बयान पर पलटवार

पढ़ें: सिंहदेव की सियासी ढाई चाल में उलझे सीएम भूपेश, दोनों ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला !

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर रेणुका का बयान
युद्धवीर सिंह की कांग्रेस में जाने की अटकलों पर कहा की स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने भाजपा के लिये अपनी मूछों को दांव पर लगा दिया था.उनके परिवार से कोई भी भाजपा नही छोड़ सकता. ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.