ETV Bharat / state

VIDEO: पड़ी ठंडी फुहारें, लोगों ने ली राहत की सांस - सरगुजा

दिनभर की चिलचिलाती धूप और लू के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधियों के साथ झमाझम बारिश हुई. इस झमाझम बारिश ने लोगों को 44 डिग्री तापमान सहित भीषण गर्मी से राहत दिलाया है.

पड़ी ठंडी फुहारें, लोगों ने ली राहत की सांस
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: शहर इन दिनों आग उगलते सूरज से झुलस गया था, पारा 44 पार हो गया था. गर्म हवाएं भी नहीं थम रही थी, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा, सूरज के तीखे तेवर, खुले आसमान के नीचे झुलसाने वाली धूप, छांव तलाशते लोग नजर आ रहे थे. लेकिन भीषण गर्मी की तपिश को झमाझम बारिश ने ठंडक में बदल दिया, इस झमाझम बारिश की फुहारों ने ठंडक का अहसास कराया.

पड़ी ठंडी फुहारें, लोगों ने ली राहत की सांस

झमाझम जोरदार बारिश
बता दें कि दिनभर की चिलचिलाती धूप और लू के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधियों के साथ झमाझम बारिश हुई. इस झमाझम बारिश ने लोगों को 44 डिग्री तापमान सहित भीषण से राहत दिलाया है. सीतापुर में इस झमाझम जोरदार बारिश ने जनजीवन को गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश ने एक बार फिर यहां गर्मियों के दिनों में ठंड का एहसास कराया है.

भीषण गर्मी से राहत
बेमेतरा जिले में भी शनिवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब घंटे भर की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. इसमें साजा, नवागढ़, बेरला सहित सभी इलाके में झमाझम बारिश हुई. इलाके के लोगों में इस बारिश

सरगुजा: शहर इन दिनों आग उगलते सूरज से झुलस गया था, पारा 44 पार हो गया था. गर्म हवाएं भी नहीं थम रही थी, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा, सूरज के तीखे तेवर, खुले आसमान के नीचे झुलसाने वाली धूप, छांव तलाशते लोग नजर आ रहे थे. लेकिन भीषण गर्मी की तपिश को झमाझम बारिश ने ठंडक में बदल दिया, इस झमाझम बारिश की फुहारों ने ठंडक का अहसास कराया.

पड़ी ठंडी फुहारें, लोगों ने ली राहत की सांस

झमाझम जोरदार बारिश
बता दें कि दिनभर की चिलचिलाती धूप और लू के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधियों के साथ झमाझम बारिश हुई. इस झमाझम बारिश ने लोगों को 44 डिग्री तापमान सहित भीषण से राहत दिलाया है. सीतापुर में इस झमाझम जोरदार बारिश ने जनजीवन को गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश ने एक बार फिर यहां गर्मियों के दिनों में ठंड का एहसास कराया है.

भीषण गर्मी से राहत
बेमेतरा जिले में भी शनिवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब घंटे भर की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. इसमें साजा, नवागढ़, बेरला सहित सभी इलाके में झमाझम बारिश हुई. इलाके के लोगों में इस बारिश

Intro:सीतापुर~आज सरगुजा के सीतापुर में झमाझम बारिश ने लोगों को 44 डिग्री तापमान सहित भीषण से राहत दिलाया है। सीतापुर में इस झमाझम जोरदार बारिश ने जनजीवन को गर्मी से राहत दिलाई है। बारिश ने एक बार फिर यहां गर्मियों के दिनों में ठंड का एहसास करवा दिया है।Body:सीतापुर में तेज कड़ाके सहित झमाझम बारिश से शहर के कई मार्ग तथा खेल मैदान बारिश से जलमग्न हो जाने के साथ-साथ सड़कों पर पानी जमा हो गया है। गत दिनों से पड़नी शुरू हुई भीषण गर्मी के चलते अधिकतम तापमान का ग्राफ 44 डिग्री तक पहुंच जाने के बाद बारिश के चलते कम होकर तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।Conclusion:आपको बता दे कि सीतापुर में दिनभर चिलचिलाती धूप और लू के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई।

विजुअल 01~44 डिग्री तापमान के बाद तेज झमाझम बारिश होते हुए का दृश्य।

विजुअल 02~बारिश से पहले तेज आँधी तूफान का दृश्य।

विजुअल 03~शहर के कई इलाकों में जमा हुए पानी का दृश्य।

बाईट 01~स्थानीय।

बाईट 02~ स्थानीय।

Report~Roshan Soni
Sitapur,Surguja C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.