ETV Bharat / state

COVID-19 : रघुनाथ जिला चिकित्सालय को किया जाएगा मोडीफाई, मिलेंगी ये सुविधाएं - doctors are preare for covid 19

कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा में भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. 120 बिस्तर वाला आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जा चुका है.

raghunath-district-hospital-transformed-into-100-bedded-hospital
100 बिस्तरीय अस्पताल के रुप में तब्दील हुआ रघुनाथ जिला चिकित्सालय
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले में कोरोना पॉजिटिव केस अब तक नहीं मिले हैं और फिलहाल जिला पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए रघुनाथ जिला चिकित्सालय को कोविड 19 के लिए 100 बिस्तर वाले अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इस अस्पताल में इस तरह के मरीजों के उपचार के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और यह अस्पताल अगले तीन से चार दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

raghunath-district-hospital-transformed-into-100-bedded-hospital
रघुनाथ जिला चिकित्सालय को किया जाएगा मोडीफाई

दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा में भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. 120 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया जा चुका है. हालांकि अब तक सरगुजा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला अस्पताल को कोविड 19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है.

रघुनाथ जिला चिकित्सालय को किया जाएगा मोडीफाई
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग दरवाजे

यह कोविड 19 हॉस्पिटल अगले तीन से चार दिनों में तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए 100 बिस्तर अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है और भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए अलग दरवाजे है तो डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग अलग दरवाजे है.

20 बिस्तर वाला आईसीयू आरक्षित

इसके साथ ही कोई भी चिकित्सक य स्वास्थ्यकर्मी एक बार अस्पताल में दाखिल होने के बाद एक सप्ताह तक अंदर ही रहेगा. इस लिए इनके रहने की व्यवस्था भी अस्पताल के अंदर ही की जा रही है. अस्पताल के 20 बिस्तर वाले आईसीयू को भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया गया है और अब एमसीएस भवन में 6 से 7 सामान्य मरीजों को आईसीयू सुविधा देने की व्यवस्था की गई है और जरुरत पड़ने पर अन्य निजी अस्पतालों में भी आईसीयू की व्यवस्था की जाएगी.

अलग अस्पताल का किया जा रहा निर्माण

जिला अस्पताल के मुख्य भवन को कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के बाद यहां 100 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में यहां स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती अन्य सामान्य मरीजों को फिलहाल सड़क के दूसरे ओर एमसीएच भवन के पीछे स्थित नकीपुरिया वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

सरगुजा : जिले में कोरोना पॉजिटिव केस अब तक नहीं मिले हैं और फिलहाल जिला पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए रघुनाथ जिला चिकित्सालय को कोविड 19 के लिए 100 बिस्तर वाले अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इस अस्पताल में इस तरह के मरीजों के उपचार के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और यह अस्पताल अगले तीन से चार दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

raghunath-district-hospital-transformed-into-100-bedded-hospital
रघुनाथ जिला चिकित्सालय को किया जाएगा मोडीफाई

दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा में भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. 120 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया जा चुका है. हालांकि अब तक सरगुजा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला अस्पताल को कोविड 19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है.

रघुनाथ जिला चिकित्सालय को किया जाएगा मोडीफाई
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग दरवाजे

यह कोविड 19 हॉस्पिटल अगले तीन से चार दिनों में तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए 100 बिस्तर अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है और भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए अलग दरवाजे है तो डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग अलग दरवाजे है.

20 बिस्तर वाला आईसीयू आरक्षित

इसके साथ ही कोई भी चिकित्सक य स्वास्थ्यकर्मी एक बार अस्पताल में दाखिल होने के बाद एक सप्ताह तक अंदर ही रहेगा. इस लिए इनके रहने की व्यवस्था भी अस्पताल के अंदर ही की जा रही है. अस्पताल के 20 बिस्तर वाले आईसीयू को भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया गया है और अब एमसीएस भवन में 6 से 7 सामान्य मरीजों को आईसीयू सुविधा देने की व्यवस्था की गई है और जरुरत पड़ने पर अन्य निजी अस्पतालों में भी आईसीयू की व्यवस्था की जाएगी.

अलग अस्पताल का किया जा रहा निर्माण

जिला अस्पताल के मुख्य भवन को कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के बाद यहां 100 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में यहां स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती अन्य सामान्य मरीजों को फिलहाल सड़क के दूसरे ओर एमसीएच भवन के पीछे स्थित नकीपुरिया वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.