ETV Bharat / state

सरगुजा: ETV भारत की मुहिम ने बदली तालाब की तस्वीर, लोगों ने भी दिया सफाई में योगदान

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से लोग जुड़ रहे हैं. जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में अपने-अपने नए विचारों और प्रयोगों के साथ आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में अंबिकापुर के दर्रीपारा में मौजूद जेल तालाब की सफाई का काम किया गया.

ईटीव्ही भारत की मुहिम के साथ जुड़ा संस्कृति फाउंडेशन
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : ETV भारत के 'नदिया किनारे, किसके सहारे' अभियान को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. धीरे-धीरे लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और नदियों को बचाने के लिए जागरूक भी हो रहे हैं. जिले में भी लोगों ने मुहिम को समर्थन देते हुए जेल तालाब की सफाई की और इस अभियान के लिए ETV भारत को धन्यवाद भी दिया.

ETV भारत की मुहिम ने बदली तालाब की तस्वीर


समाज में रहने वाले हर इंसान की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वो आने वाली पीढ़ी की चिंता करे और जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे. धीरे-धीरे लोगों को यह बात समझ आ रही है कि, प्रशासनिक अमला अकेले हर काम के लिए जिम्मेदार नहीं होता है. किसी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों का उससे जुड़ना बेहद जरूरी है.


ETV भारत के साथ संस्कृति फाउंडेशन

  • इस मुहिम से अंबिकापुर की संस्कृति फाउंडेशन के संयोजक विश्व विजय सिंह तोमर जुड़े हैं. उनके सहयोग से उनकी संस्था के साथ-साथ पूर्व मेयर सहित स्थानीय लोग भी मुहिम का हिस्सा बने.
  • शनिवार को सुबह 6 बजे से स्थानीय दर्रीपारा के जेल तालाब की सफाई की गई. इस दौरान पूर्व महापौर प्रबोध मिंज सहित स्थानीय वार्डों के पार्षद और पूर्व पार्षदों ने भी अपना योगदान दिया.
  • नगर निगम के सफाई अमले ने भी तालाब के कचरे को उठाने के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं.

सरगुजा : ETV भारत के 'नदिया किनारे, किसके सहारे' अभियान को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. धीरे-धीरे लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और नदियों को बचाने के लिए जागरूक भी हो रहे हैं. जिले में भी लोगों ने मुहिम को समर्थन देते हुए जेल तालाब की सफाई की और इस अभियान के लिए ETV भारत को धन्यवाद भी दिया.

ETV भारत की मुहिम ने बदली तालाब की तस्वीर


समाज में रहने वाले हर इंसान की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वो आने वाली पीढ़ी की चिंता करे और जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे. धीरे-धीरे लोगों को यह बात समझ आ रही है कि, प्रशासनिक अमला अकेले हर काम के लिए जिम्मेदार नहीं होता है. किसी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों का उससे जुड़ना बेहद जरूरी है.


ETV भारत के साथ संस्कृति फाउंडेशन

  • इस मुहिम से अंबिकापुर की संस्कृति फाउंडेशन के संयोजक विश्व विजय सिंह तोमर जुड़े हैं. उनके सहयोग से उनकी संस्था के साथ-साथ पूर्व मेयर सहित स्थानीय लोग भी मुहिम का हिस्सा बने.
  • शनिवार को सुबह 6 बजे से स्थानीय दर्रीपारा के जेल तालाब की सफाई की गई. इस दौरान पूर्व महापौर प्रबोध मिंज सहित स्थानीय वार्डों के पार्षद और पूर्व पार्षदों ने भी अपना योगदान दिया.
  • नगर निगम के सफाई अमले ने भी तालाब के कचरे को उठाने के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं.
Intro:सरगुज़ा : ईटीव्ही भारत की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे से लोग जुड़ रहे हैं और जल जंगल और जमीन के संरक्षण में अपने अपने नये विचारों और प्रयोगों के साथ आगे आ रहे हैं.. इसी कड़ी में अम्बिकापुर के दर्रीपारा में स्थित जेल तालाब की सफाई का काम किया गया।

इस मुहिम में ईटीव्ही भारत के साथ अम्बिकापुर की संस्कृति फाउंडेशन के संयोजक विश्व विजय सिंह तोमर जुड़े और फिर उनके सहयोग से उनकी संस्था के साथ साथ शहर के अन्य लोग भी मुहिम का हिस्सा बने, शनिवार को सुबह 6 बजे से स्थानीय दर्रीपारा के जेल तालाब की सफाई की गई इस दौरान पूर्व महापौर प्रबोध मिंज सहित स्थानीय वार्डो के पार्षद व पूर्व पार्षदो ने भी अपना योगदान दिया। नगर निगम के सफाई अमले ने भी तालाब के कचरे को उठाने के लिए ट्रेक्टर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए।


Body:लिहाजा सामूहिक सहयोग से एक बड़े कार्य को बड़ी ही आसानी से पूरा किया गया, दरअसल तालाब की सफाई के पीछे मकसद लोगो मे जागरूकता का है, जन सहयोग से इस तरह शहर के अन्य तालाबो की भी सफाई की जा सकती है, और जल स्तर की रक्षा के लिए तालाबो को साफ रखा जा सकता है, ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, अकेला कोई भी प्रशासनिक अमला हर काम के लिए जिम्मेदार नही होता है, समाज मे रहने वाले हर इंसान की यह नैतिक जिम्मेदारी है की वो आने वाली पीढ़ी की चिंता करे और जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे।


Conclusion:इस दौरान पूर्व मेयर सहित अन्य उपस्थित स्थानीय लोगो ने ईटीव्ही भारत की मुहिम की सराहना की और लोगो से अपील भी की है की इस तरह के आयोजन करें जिससे शहर के अन्य तालाबो को भी स्वच्छ किया जा सके।

बाईट01_प्रबोध मिंज (पूर्व मेयर ननि अम्बिकापुर)

बाईट02_कृष्ण कुमार शर्मा (पूर्व पार्षद)

बाईट03_विनय शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता)
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.