ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पड़ताल में सांसद आदर्श ग्राम करमहा के निवासियों ने बताया, दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार - pm modi

अब चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. ईटीवी भारत की टीम सरगुजा सांसद के आदर्श ग्राम करमहा पहुंची जहां मतदाताओं से यह जानने की कोशिश कि गई वे केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं और क्यों? इसके जवाब में यूथ ने एक सुर में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है. ऐसे में चुनाव के पहले ही हमने सरगुजा के शहरी मतदाताओं के मन को भापने की कोशिश की थी. वहीं अब चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में भी हमने ग्रामीण मतदाताओं से यह जानने की कोशिश कि वे केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं और क्यों? इसके जवाब में यूथ एक सुर में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार

ईटीवी भारत की टीम सरगुजा सांसद के आदर्श ग्राम करमहा पहुंची, जहां टीम की मुलाकत सबसे पहले एक बुजुर्ग महिला से हुई, जो लगभग 60 वर्ष की थी. जब हमने उनसे यह पूछा कि वे केंद्र में किसकी सरकार चाहती है, तो जवाब आया कांग्रेस की. जब उनसे कारण पूछा तो उनका कहना था कि रमन सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर 7 किलो कर दिया. क्या आज के जमाने में 7 किलो से घर चलता है क्या? इसके साथ ही वृद्धा का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उसने मोदी को कोसते हुए कहा कि पेंशन एक हजार से घटाकर तीन सौ कर दिया गया. वो भी एक साल से नहीं मिल रहा है.

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम युवाओं की बीच पहुंची, जब उनसे पूछा कि उनकी पहली पसंद कौन है, तो सभी ने एक सुर में बोला मोदी. जब उनसे पूछा कि वे केंद्र में मोदी की सरकार क्यों चाहते हैं, तो इसका जवाब भी ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम था. एक सज्जन जो मोदी ऐसे फैन थे, जिन्हें मोदी का पूरा नाम भी नहीं मालूम था, वो पीएम मोदी को नरेंद्र सिंह मोदी कहकर संबोधित कर रहे थे.

बातचीत में यह बात सामने आई कि पीएम मोदी का जादू अभी भी हर जगह कायम है और हो भी क्यों न क्योंकी करमहा जैसे गांव में जहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, लेकिन 4जी इंटरनेट चलता है और गांव में ही एक युवा ऐसा है, जो बाकायदा भाजपा मीडिया सेल की तरह सोशल साइट्स पर मोदी और भाजपा के गुणगान में माहिर है. बहरहाल 23 अप्रैल को मतदान होने हैं, और मतदाता प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगे, लेकिन फिलहाल प्रमुख चेहरा पीएम मोदी का ही सबकी आंखों के सामने है.

सरगुजा : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है. ऐसे में चुनाव के पहले ही हमने सरगुजा के शहरी मतदाताओं के मन को भापने की कोशिश की थी. वहीं अब चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में भी हमने ग्रामीण मतदाताओं से यह जानने की कोशिश कि वे केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं और क्यों? इसके जवाब में यूथ एक सुर में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार

ईटीवी भारत की टीम सरगुजा सांसद के आदर्श ग्राम करमहा पहुंची, जहां टीम की मुलाकत सबसे पहले एक बुजुर्ग महिला से हुई, जो लगभग 60 वर्ष की थी. जब हमने उनसे यह पूछा कि वे केंद्र में किसकी सरकार चाहती है, तो जवाब आया कांग्रेस की. जब उनसे कारण पूछा तो उनका कहना था कि रमन सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर 7 किलो कर दिया. क्या आज के जमाने में 7 किलो से घर चलता है क्या? इसके साथ ही वृद्धा का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उसने मोदी को कोसते हुए कहा कि पेंशन एक हजार से घटाकर तीन सौ कर दिया गया. वो भी एक साल से नहीं मिल रहा है.

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम युवाओं की बीच पहुंची, जब उनसे पूछा कि उनकी पहली पसंद कौन है, तो सभी ने एक सुर में बोला मोदी. जब उनसे पूछा कि वे केंद्र में मोदी की सरकार क्यों चाहते हैं, तो इसका जवाब भी ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम था. एक सज्जन जो मोदी ऐसे फैन थे, जिन्हें मोदी का पूरा नाम भी नहीं मालूम था, वो पीएम मोदी को नरेंद्र सिंह मोदी कहकर संबोधित कर रहे थे.

बातचीत में यह बात सामने आई कि पीएम मोदी का जादू अभी भी हर जगह कायम है और हो भी क्यों न क्योंकी करमहा जैसे गांव में जहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, लेकिन 4जी इंटरनेट चलता है और गांव में ही एक युवा ऐसा है, जो बाकायदा भाजपा मीडिया सेल की तरह सोशल साइट्स पर मोदी और भाजपा के गुणगान में माहिर है. बहरहाल 23 अप्रैल को मतदान होने हैं, और मतदाता प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगे, लेकिन फिलहाल प्रमुख चेहरा पीएम मोदी का ही सबकी आंखों के सामने है.

Intro:सरगुजा : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होने हैं, चुनाव प्रचार के पहले भी हमने सरगुजा के शहरी मतदाताओं का मन जानने की कोशिश की थी, और अब जब राजनीति दलों की सारी जोर आजमाइश का दौर भी लगभग अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में हमने ग्रामीण मतदाताओं का मन जानने की कोशिश की, उनसे सीधे सवाल किए की वो किसीकी सरकार चाहते है.? और क्यों.?

जिज्ञासा को दूर करने ईटीव्ही भारत की टीम पहुंची सरगुजा सांसद आदर्श ग्राम करमहा में गांव में सबसे पहले हमारी मुलाकात एक वृद्ध महिला से हुई, महिला लगभग 60 वर्ष से अधिक की ही लग रही थी, तजुर्बे उनके सफेद बालों में दिख रहे थे, लिहाजा हमने पूछा की आप किसकी सरकार बनाना चाहती हैं, जवाब आया कांग्रेस की! कारण पूछा तो भाजपा और मोदी पर भड़की हुई थी, महिला का कहना था की "चावल काट के 7 किलो कर देहिस, 7 किलो में घर चलेल का" (मतलब पीडीएस से मिलने वाले अनाज में रमन सरकार के समय मे 7 किलो प्रति व्यक्ति किये जाने का गुस्सा) वहीं महिला एक बार फिर पीएम मोदी पर भड़की और कहा "चल मोदी है की कोन है मैं देखत हों, 1 हजार के घटाके साढ़े तीन सौ करिन वो भी एक साल से नही मिलत है" (महिला को वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही है जिससे वह नाराज है) वहीं एक अन्य महिला अपना मत गुप्त रखते हुए इसका खुलासा करने से मना कर दिया।


Body:इसके बाद हमने गांव के युवाओं से बात की तो एक सुर में सभी की जुबान पर मोदी का नाम था, मतलब मोदी का जादू यहां भी चल रहा है, क्यों वोट देना है मोदी को नही पता, पता भी है तो बस इतना की वो अच्छा कर रहा है, क्या अच्छा कर रहा है.? इसका जवाब भी ज्यादातर लोगों को नही मालूम था, पर फिर भी वोट तो मोदी को ही देंगे, एक सज्जन तो मोदी के बडे भक्त निकले बार बार मोदी सरकार के नारे लगा रहे थे, लेकिन उन्हें नरेंद्र मोदी की जात भी नही मालूम थी वो पीएम मोदी को नरेंद्र सिंह मोदी कहकर संबोधित कर रहे थे।


Conclusion:अलबत्ता पीएम मोदी का जादू अभी भी हर जगह कायम है, और हो भी क्यों ना क्योंकी करमहा जैसे गावँ में जहां मूलभूत सुविधाएं भी ढंग से नही है, लेकिन 4 जी इंटरनेट चलता है और गावँ में ही एक युवा ऐसा है जो बाकायदा भाजपा मीडिया सेल की तरह सोशल साइट्स पर मोदी और भाजपा के गुणगान में माहिर है..बहरहाल 23 अप्रैल को मतदान होने है, और मतदाता प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगे, लेकिन फिलहाल प्रमुख चेहरा पीएम मोदी का ही सबकी आंख के सामने है।

वाक थ्रू

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.