सरगुजा : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है. ऐसे में चुनाव के पहले ही हमने सरगुजा के शहरी मतदाताओं के मन को भापने की कोशिश की थी. वहीं अब चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में भी हमने ग्रामीण मतदाताओं से यह जानने की कोशिश कि वे केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं और क्यों? इसके जवाब में यूथ एक सुर में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
ईटीवी भारत की टीम सरगुजा सांसद के आदर्श ग्राम करमहा पहुंची, जहां टीम की मुलाकत सबसे पहले एक बुजुर्ग महिला से हुई, जो लगभग 60 वर्ष की थी. जब हमने उनसे यह पूछा कि वे केंद्र में किसकी सरकार चाहती है, तो जवाब आया कांग्रेस की. जब उनसे कारण पूछा तो उनका कहना था कि रमन सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर 7 किलो कर दिया. क्या आज के जमाने में 7 किलो से घर चलता है क्या? इसके साथ ही वृद्धा का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उसने मोदी को कोसते हुए कहा कि पेंशन एक हजार से घटाकर तीन सौ कर दिया गया. वो भी एक साल से नहीं मिल रहा है.
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम युवाओं की बीच पहुंची, जब उनसे पूछा कि उनकी पहली पसंद कौन है, तो सभी ने एक सुर में बोला मोदी. जब उनसे पूछा कि वे केंद्र में मोदी की सरकार क्यों चाहते हैं, तो इसका जवाब भी ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम था. एक सज्जन जो मोदी ऐसे फैन थे, जिन्हें मोदी का पूरा नाम भी नहीं मालूम था, वो पीएम मोदी को नरेंद्र सिंह मोदी कहकर संबोधित कर रहे थे.
बातचीत में यह बात सामने आई कि पीएम मोदी का जादू अभी भी हर जगह कायम है और हो भी क्यों न क्योंकी करमहा जैसे गांव में जहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, लेकिन 4जी इंटरनेट चलता है और गांव में ही एक युवा ऐसा है, जो बाकायदा भाजपा मीडिया सेल की तरह सोशल साइट्स पर मोदी और भाजपा के गुणगान में माहिर है. बहरहाल 23 अप्रैल को मतदान होने हैं, और मतदाता प्रत्याशी को अपना मतदान करेंगे, लेकिन फिलहाल प्रमुख चेहरा पीएम मोदी का ही सबकी आंखों के सामने है.