सरगुजा: बीते साल की बुरी यादों को भुलाकर लोग नये वर्ष से नई उम्मीद कर रहे हैं. लोग कोरोना से मुक्ति मिलने की उम्मीद में नए वर्ष के पहले दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. अंबिकापुर के महामाया पहाड़ में बनाए गए ऑक्सीजन पार्क में नए साल के मौके पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाते देखे गए. शहर से लगे इस पहाड़ को प्रशासन द्वारा विकसित करने के बाद यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है.
दरअसल सालों पुराने इस पहाड़ को ऑक्सीजोन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी तर्ज पर यहां ऑक्सीजन पार्क बनाया गया है, जिसमें खूबसूरत फूल-पौधों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गए हैं. पहाड़ के ऊपर बने टावर पर चढ़ने के बाद पूरे शहर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है. यहां आए लोग अक्सर टावर पर चढ़कर खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाते हैं.
बांस का हैरिटेज बना आकर्षण का केंद्र
पार्क में प्रशासन ने रेस्ट हाउस, पब्लिक टॉयलेट, सिटिंग अरेंजमेंट, फैमली हैरिटेज बनाये हैं, जो यहां आने वाले लोगों को आवश्यक सुविधा प्रदान करते हैं. इसके साथ ही यहां लकड़ी और बांस की डिजाइनर गुमटियों का निर्माण कराया गया है, जिसमे महिला समूह के विभिन्न उत्पादों की बिक्री की जाती है. खासकर खाने-पीने के सामान उपलब्ध होने से लोग यहां आकर्षित हो रहे हैं. इसके साथ ही वन विभाग ने एक स्टॉल में हर्बल प्रोडक्ट की बिक्री भी शुरू कर दी है.
2021: नए साल की पहली सुबह का नई उम्मीदों के साथ स्वागत
मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पार्क का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री समेत मंत्री टी एस सिंहदेव, अमरजीत भगत व अन्य मंत्री भी यहां बने टावर से खूबसूरत शहर का नजारा देखने चढ़े थे.
डांस प्रोग्राम भी है प्रमुख आकर्षण
नये वर्ष के दिन यहां एक हैरिटेज में लोगों ने साउंड सिस्टम लगाकर समां बांध दिया. इस दौरान कुछ गायक कलाकार भी पहुंचे, जिसके बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन में चार चांद लग गए. लोगों ने गानों की धुन पर जमकर डांस किया और आने वाले वर्ष का स्वागत किया.