सरगुजा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का एलान किया गया था, लिहाजा सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने अपने जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पुलिसकर्मियों को मिलने वाला ये साप्ताहिक अवकाश बाकी संस्थाओं से थोड़ा अलग होगा. ये अवकाश रविवार और शनिवार नहीं बल्कि किसी और दिन हो सकता है. इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए एक साथ छुट्टी नहीं दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि सरगुजा में 1 हजार 94 पुलिसकर्मियों को इस साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलेगा.
साप्ताहिक अवकाश के इस सिस्टम में कुछ नियम भी हैं, जैसे कि विषम परिस्थितियों में पुलिस अधीक्षक अवकाश रद्द भी कर सकते हैं. इसके अलावा उन पुलिस वालों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा जो एसपी और अन्य कार्यालयों में संलग्न हैं.
इधर साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिस वालों के परिवार भी काफी खुश हैं, महिलाएं इस बात पर खुश हैं कि कम से कम एक दिन तो साथ में रहेंगे, वहीं घर के काम और बच्चों की देख-रेख के लिए एक दिन का अवकाश काम आएगा.