ETV Bharat / state

नए CSP की बुलेट बाइकर्स पर कार्रवाई, जो सहमत हुए वो बचे जो नहीं हुए वो फंसे - अंबिकापुर न्यूज

अंबिकापुर के नए CSP प्रभार लेने के साथ ही एक्शन के मुड में हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को पकड़कर कार्रवाई कर रहे हैं.

अंबिकापुर के नए CSP ने बुलेट बाइकर्स पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर के नए सीएसपी सुरेंद्र पैकरा, प्रभार लेते ही शहर के बुलेट बाइकर्स पर नकेल कसने निकल पड़े. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर टीम तैनात कर ऐसी बुलेट को दबोचा गया जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे. पुलिस ने सीधे चालान न करते हुए बाइकर्स को साइलेंसर बदलने का मौका दिया. चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने अपने साथ एक मैकेनिक को भी रखा था. मौके पर ही फटाके की आवाज करने वाले साइलेंसर को बदलकर सामान्य साइलेंसर लगवा दिया गया. जिसने भी सहमति से अपना साइलेंसर बदलवा लिया वो चालानी कार्रवाई से बच गया.

पहली कार्रवाई पर समझाया, आगे के लिए चेताया
गौरतलब है कि शहर में कई ऐसी बुलेट्स हैं जिनमें कंपनी से लगे साइलेंसर को निकलवाकर लोग तेज आवाज वाले या फटाके जैसी आवाज करने वाले साइलेंसर लगवा लेते हैं. इससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि ये मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है. लिहाजा नए CSP ने लोगों को पहले दिन की कार्रवाई में अपनी गलती सुधारने का मौका दिया. लेकिन अगली कार्रवाई में सीधे गाड़ियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की योजना पुलिस ने बनाई है.

सरगुजा: अंबिकापुर के नए सीएसपी सुरेंद्र पैकरा, प्रभार लेते ही शहर के बुलेट बाइकर्स पर नकेल कसने निकल पड़े. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर टीम तैनात कर ऐसी बुलेट को दबोचा गया जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे. पुलिस ने सीधे चालान न करते हुए बाइकर्स को साइलेंसर बदलने का मौका दिया. चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने अपने साथ एक मैकेनिक को भी रखा था. मौके पर ही फटाके की आवाज करने वाले साइलेंसर को बदलकर सामान्य साइलेंसर लगवा दिया गया. जिसने भी सहमति से अपना साइलेंसर बदलवा लिया वो चालानी कार्रवाई से बच गया.

पहली कार्रवाई पर समझाया, आगे के लिए चेताया
गौरतलब है कि शहर में कई ऐसी बुलेट्स हैं जिनमें कंपनी से लगे साइलेंसर को निकलवाकर लोग तेज आवाज वाले या फटाके जैसी आवाज करने वाले साइलेंसर लगवा लेते हैं. इससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि ये मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है. लिहाजा नए CSP ने लोगों को पहले दिन की कार्रवाई में अपनी गलती सुधारने का मौका दिया. लेकिन अगली कार्रवाई में सीधे गाड़ियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की योजना पुलिस ने बनाई है.

Intro:सरगुजा : अम्बिकापुर शहर में नए सीएसपीए सुरेंद्र पैकरा ने प्रभार लेते के साथ शहर के बुलेट बाइकर्स पर नकेल कसने निकल पड़े, हर चौक चौराहों पर टीम तैनात कर ऐसी बुलेट को पकड़ा गया, जिनमे मोडिफाई साइलेंसर लगाए गए थे, इस दौरान पुलिस ने सीधे चालान ना करते हुए साइलेंसर बदलने का मौका दिया और चेकिंग प्वाइंट पर ही एक बाइक मैकेनिक को भी साथ रखा और फटाके की आवाज वाली बुलेट के साइलेंसर को मौके पर ही निकाल कर सामान्य साइलेंसर लगाने पर चालान ना कटने का मौका बाइकर्स को दिया, जिसने भी सहमति से अपना साइलेंसर बदलवा लिया वो चलानी कार्रवाई से बच गया। गौरतलब है की शहर के कई ऐसी बुलेट हैं जिनमे कंपनी से लगे साइलेंसर को निकलवाकर लोग तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा लेते हैं, जिससे सोर कम होने की बजाय और बढ़ जाता है, इससे ना सिर्फ ध्वनी प्रदूषण होता है बल्कि ये मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है, लिहाजा नए सीएसपीए ने लोगो को पहले दिन की कार्रवाई में अपनी गलती सुधारने का मौका दिया, लेकिन अगली कार्रवाई में सीधे गाड़ियों का चालान कर उसे न्यायालय में पेश करने की योजना पुलिस ने बनाई है।

Body:बाईट01_सुरेंद्र पैकरा (सीएसपीए अम्बिकापुर)

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.