छात्रों के हंगामे के बादविश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान में लेते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र को हिंदी में अनुवाद करके मेल के माध्यम से भेजाऔर परीक्षा केंद्र में ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखकर परीक्षा शुरू करवाई गई.
छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय का किया घेराव
हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी पेपर मिलने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. छात्रों का कहना है कि इसकी वजह से उनके कुछ प्रश्न छूट गए हैं. जिससे वो फेल हो सकते हैं. लिहाजा छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय का घेराव करमुर्दाबाद के नारे लगाए. वहींछात्राओं का कहना है कि पेपर में बोनस नंबर दिए जाएं. हालांकिकुलसचिव ने बोनस अंक देने में असमर्थता जताई है.
दरअसल सोमवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के अधीनस्थ महाविद्यालयों में बीएससी प्रथम वर्ष के पर्यावरण की परीक्षा थी. येपरीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम के छात्रों के लिए थी,लेकिन परीक्षा केंद्र में जब प्रश्न पत्र बांटेगए, तो उसमें सिर्फ अंग्रेजी माध्यम के ही पेपर निकले,जिसके बाद छात्रों के विरोध स्वरूप छात्र संगठन ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.