ETV Bharat / state

सरगुजा में मौत को दावत दे रहा जर्जर नेशनल हाईवे - सरगुजा न्यूज

सीतापुर में नेशनल हाईवे नंबर-43 की बुरी हालत हो चुकी है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

नेशनल हाइवे की बदहाली, हर दिन दे रही है हादसों को दावत
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः सीतापुर नेशनल हाईवे नंबर-43 बदहाल हो चुका है. सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन चलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश में इन गड्ढ़ों में जगह-जगह पानी का जमाव हो जाता है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है.

नेशनल हाइवे की बदहाली, हर दिन दे रही है हादसों को दावत

सीतापुर से अम्बिकापुर और सीतापुर से जशपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. इस वजह लोग रोजाना हादसों के शिकार हो रहे हैं. रोजाना कोई न कोई वाहन चालक इन गड्ढों की चपेट में आकर अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

कछुए की चाल से सड़क का निर्माण
जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से बनती आ रही नई सड़क भी कछुए की चाल में बन रही है. बदहाल सड़क की वजह से बारिश के दिनों में पानी के जमाव के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है.

सरगुजाः सीतापुर नेशनल हाईवे नंबर-43 बदहाल हो चुका है. सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन चलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश में इन गड्ढ़ों में जगह-जगह पानी का जमाव हो जाता है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है.

नेशनल हाइवे की बदहाली, हर दिन दे रही है हादसों को दावत

सीतापुर से अम्बिकापुर और सीतापुर से जशपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. इस वजह लोग रोजाना हादसों के शिकार हो रहे हैं. रोजाना कोई न कोई वाहन चालक इन गड्ढों की चपेट में आकर अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

कछुए की चाल से सड़क का निर्माण
जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से बनती आ रही नई सड़क भी कछुए की चाल में बन रही है. बदहाल सड़क की वजह से बारिश के दिनों में पानी के जमाव के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है.

Intro:सीतापुर~सरगुजा जिले के सीतापुर शहर की राष्ट्रीय राजमार्ग Nh43 की सड़के पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है इसके साथ ही यहाँ लोगों का चलना पूरी तरह से दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में सीतापुर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों में जगह जगह पानी का जमाव हो जाता है और लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कत होती है।

Body:बात करें सीतापुर शहर की तो यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग Nh43 की सड़कों पर जगह जगह बड़े गड्ढो से लोग आये दिन परेशान होते दिख रहे है वहीं चौक~चौराहों पर बड़े~बड़े तालाब जैसे गड्ढों ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है।

सीतापुर से अम्बिकापुर व सीतापुर से जशपुर जाने वाली सड़कों की दशा पूरी तरह से बदहाल हो गई है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे है यह राष्ट्रीय राजमार्ग Nh43 की सड़क पिछले लम्बे समय से काफी जर्जर हालत में पड़ा है।इसके चलते वाहन चालकों को और क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  अम्बिकापुर से बनती आ रही नयी सड़क भी कछुए की चाल की तरह धीरे धीरे बन रही है जिससे बरसात के दिनों में रोड पर पानी जमाव के साथ लोगों का जीना बेहाल हो गया है।Conclusion:जर्जरहाल सड़क से गुजरने वाले वाहनों से उडऩे वाली मिट्टी और बरसात के कारण पानी गिरने से कीचड़ों के बीच आमजन और दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह बदहाल सड़क मुसीबत बनी हुई है। दुपहिया वाहन चालकों को मार्ग पर पड़े गड्ढ़ों के कारण दिक्कत तो रहती ही है,वहीं हादसे का भी डर बना रहता है। 

बाईट 01~स्थानीय।

बाईट 02~स्थानीय।

बाईट 03~स्थानीय।

विजुअल 01~जर्जर हालत में बदहाल सड़क का दृश्य जिसमें पानी भरा है।

विजुअल 02~चौक~चौराहों पर बड़े~बड़े गड्ढों का दृश्य व सीतापुर से अम्बिकापुर जाने वाली बदहाल सड़क का दृश्य।

विजुअल 03~राष्ट्रीय राजमार्ग Nh43 की सड़कों में कीचड़ों के बीच चलती हुई वाहनों का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Srg_Sitapur_C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.