अंबिकापुर: गांव गहिला में युवक द्वारा महिला की टांगी से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगा ली. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
पूरा मामला उस समय का है जब मृतका राधा अपने पति को खोजते हुए आरोपी प्राण साय पैकरा के घर तरफ की ओर गई, तब आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर मृतका के उपर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मृतका को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी युवक ने अपने घर के कमरे में सजा के डर से खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.
घटना की पूरी जानकारी सरपंच ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है.