ETV Bharat / state

सरगुजा: टीएस सिंहदेव ने किया कोविड ICU और नॉन कोविड अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले नॉन कोविड वार्ड और 20 बिस्तरों वाले कोविड आईसीयू का ऑनलाइन उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि संसाधनों की मांग बढ़ने के साथ कई दिक्कतें आ रही हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को भी दूर करने का आश्वासन उन्होंने दिया है.

inaugration of covid icu and non covid hospital
कोविड आईसीयू और नॉन कोविड अस्पताल का उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले नॉन कोविड वार्ड और 20 बिस्तरों वाले कोविड आईसीयू का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते स्वास्थ्य अमले पर दबाव बढ़ा है. डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ पूरे जीजान से मरीजों की सेवा में लगे हैं. हमारा प्रयास है कि उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की कमी ना हो, कुछ कमियां हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

inaugration of covid icu and non covid hospital
कोविड आईसीयू और नॉन कोविड अस्पताल का उद्घाटन

दिक्कतों को दूर करने का मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया आश्वासन

टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक साथ विश्वभर में संसाधनों की मांग बढ़ी है, ऐसे में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. अब नए 20 बिस्तरों के आईसीयू और 40 बिस्तरों वाले नकीपुरिया मेडिकल वार्ड की सुविधा सरगुजा के लोगों को मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसे रिकॉर्ड 10 दिनों में तैयार किया है. 40 बिस्तरों के नकीपुरिया वार्ड फेस 2 को इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाएगा.

inaugration of covid icu and non covid hospital
कोविड आईसीयू और नॉन कोविड अस्पताल का उद्घाटन

सरगुजा में अब आयुष्मान कार्ड से होगा कोरोना का इलाज

सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी ही 10 और डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह कोरोना मरीजों के लिए होगी. सड़क के दूसरी तरफ नए भवन को नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. आयुर्वेदिक अस्पताल को 60 बिस्तरों वाले कोविड, नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 10 दिन की समय सीमा तय की गई है.

सरगुजा में 26 अप्रैल तक है लॉकडाउन

जिले में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक कर दिया गया है. यहां कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इस लॉकडाउन की अवधि में सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लीनिक और पशु चिकित्सालय को खोलने की अनुमति होगी. मेडिकल दुकान संचालक दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे.

इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले सरगुजा में कोरोना संक्रमितों का इलाज अब आयुष्मान कार्ड से भी हो रहा है. ऐसा करने वाला सरगुजा प्रदेश का पहला जिला है.

सरगुजा में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

निःशुल्क उपचार

प्रदेश के दूसरे निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा है. लेकिन अब निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क उपचार की सुविधा देने वाला सरगुजा पहला जिला बन गया है. वहीं इस व्यवस्था को लागू करने के लिए हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र बैठाए जाएंगे, जो मरीजों के फॉर्म भरने और राशि ब्लॉक करने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही वर्तमान में जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनका भी उपचार आयुष्मान कार्ड से ही होगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की बेलगाम स्थिति

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 15,830 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.

सरगुजा: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले नॉन कोविड वार्ड और 20 बिस्तरों वाले कोविड आईसीयू का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते स्वास्थ्य अमले पर दबाव बढ़ा है. डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ पूरे जीजान से मरीजों की सेवा में लगे हैं. हमारा प्रयास है कि उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की कमी ना हो, कुछ कमियां हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

inaugration of covid icu and non covid hospital
कोविड आईसीयू और नॉन कोविड अस्पताल का उद्घाटन

दिक्कतों को दूर करने का मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया आश्वासन

टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक साथ विश्वभर में संसाधनों की मांग बढ़ी है, ऐसे में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. अब नए 20 बिस्तरों के आईसीयू और 40 बिस्तरों वाले नकीपुरिया मेडिकल वार्ड की सुविधा सरगुजा के लोगों को मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसे रिकॉर्ड 10 दिनों में तैयार किया है. 40 बिस्तरों के नकीपुरिया वार्ड फेस 2 को इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाएगा.

inaugration of covid icu and non covid hospital
कोविड आईसीयू और नॉन कोविड अस्पताल का उद्घाटन

सरगुजा में अब आयुष्मान कार्ड से होगा कोरोना का इलाज

सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी ही 10 और डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह कोरोना मरीजों के लिए होगी. सड़क के दूसरी तरफ नए भवन को नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. आयुर्वेदिक अस्पताल को 60 बिस्तरों वाले कोविड, नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 10 दिन की समय सीमा तय की गई है.

सरगुजा में 26 अप्रैल तक है लॉकडाउन

जिले में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक कर दिया गया है. यहां कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इस लॉकडाउन की अवधि में सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लीनिक और पशु चिकित्सालय को खोलने की अनुमति होगी. मेडिकल दुकान संचालक दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे.

इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले सरगुजा में कोरोना संक्रमितों का इलाज अब आयुष्मान कार्ड से भी हो रहा है. ऐसा करने वाला सरगुजा प्रदेश का पहला जिला है.

सरगुजा में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

निःशुल्क उपचार

प्रदेश के दूसरे निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा है. लेकिन अब निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क उपचार की सुविधा देने वाला सरगुजा पहला जिला बन गया है. वहीं इस व्यवस्था को लागू करने के लिए हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र बैठाए जाएंगे, जो मरीजों के फॉर्म भरने और राशि ब्लॉक करने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही वर्तमान में जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनका भी उपचार आयुष्मान कार्ड से ही होगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की बेलगाम स्थिति

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 15,830 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.