सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस बैठक में विपक्ष ने मेयर को आइना दिखाया. इसके साथ ही पिछले चुनाव का घोषणा पत्र सौंपना चाहा पर मेयर ने उसे स्वीकार नहीं किया. लेकिन बगल में बैठे डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल ने विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए कहा किये आइना पूर्व सीएम रमन सिंह को दिखाइए.
विपक्ष के नेता जनमेजय मिश्रा ने कांग्रेस के मेयर अजय तिर्की पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, इनकी कथनी और करनी में फर्क है, बड़े-बड़े वादे किए थे और शासन को प्रस्ताव भेजने का बहाना बना कर ये बचते रहे हैं. पर अब तो प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है अब क्यों प्रस्ताव नहीं भेजते हैं. अगर भेजे होते तो टैक्स आधा हो गया था. साथ ही आपके कई वादे पूरे हो जाते. लेकिन प्रयास ही नहीं किया गया. इसलिए उन्होंने आइना दिखाया है.
पढ़ें- पढ़ाना छुड़वाकर शिक्षकों से बनवा रहे राशनकार्ड, ऐसे तो बढ़ गई शिक्षा की गुणवत्ता
'आईना पूर्व सीएम रमन सिंह को दिखाना चाहिए'
वहीं विपक्ष के हंगामे के बाद मेयर अजय तिर्की ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की इन्हें ये आइना पूर्व सीएम रमन सिंह को दिखाना चाहिए. जिन्होंने अपने मन से ट्रांसपोर्ट नगर देने की बात कही थी और नहीं दिया था.
पढ़ें- राजनांदगांव : स्कूल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे बच्चे, 3 किमी दूर है विद्यालय
जल्द ही निकाय चुनाव होंगे शुरू
बहरहाल जल्द ही निकाय चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में सभी स्थानीय नेता अब चार्ज दिख रहे हैं. 4 साल से भी अधिक समय जो विपक्ष खामोश बैठा हुआ था, वो भी अब आक्रामक रुख अख्तियार कर रहा है. वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. जिससे चुनावी गर्मी महसूस होने लगी है.