सरगुजा : बलरामपुर थाने क्षेत्र में 61 वर्षीय एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत होने का मामला सामने आया है. सर्पदंश के बाद पीड़ित को इलाज के लिए बलरामपुर जिला चिकित्सालय लाया गया. पीड़ित के गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया.
बलरामपुर जिले के सतिसेमर निवासी लखन कुम्हारिया मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे अपने खेतों में लगी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए गया था. मवेशियों को भगा रहा था. इस दौरान जहरीले सर्प के ऊपर पैर आने से सर्प ने उसे डस लिया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार तड़के सुबह 4 बजे पीड़ित की तबीयत अचानक खराब होने से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया. वहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.