ETV Bharat / state

29 फरवरी से मैनपाट महोत्सव का होगा आगाज, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ - chhattisgarh news

29 फरवरी को मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.

मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि भूपेश बघेल होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन 1 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विकास, श्रम मंत्रालय एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

मैनपाट महोत्सव का आयोजन
मैनपाट महोत्सव का आयोजन

महोत्सव का मुख्य आकर्षण

महोत्सव के दौरान नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय साइकिल रेस, पैरासीलिंग, रैपलिंग, टेम्पोलिन, वैलीक्रॉसिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्टस होंगे. वहीं संजय सुरीला एण्ड डांस ग्रुप, चक्रप्रिया नृत्यकला, देव उपाध्याय, साथीं खैरागढ़, नासिर और निन्दर सूफियाना की ओर से मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

29 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत 350 नवविवाहित दंपतियों को निःशुल्क उपहार दिए जाएंगे.

लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत की होगी प्रस्तुति

1 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा, विख्यात गायिका ऐश्वर्या पंडित, सुशांत घोष पार्टी खैरागढ़, साधना एवं करण चिरोले मनमोहक प्रस्तुति देंगे. 2 मार्च को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक आलोक कुमार, भोजपुरी गायिका एवं डांसर अक्षरा सिंह, अगरतला के सम्राट चौधरी तथा गुमला के शीतल लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

पर्यटकों के लिए खास इंतजाम

पर्यटन विकास मैनपाट में पर्यटको को प्रोत्साहित करने के लिए संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से मैनपाट तक के लिए महोत्सव के दौरान 15 बसे संचालित की जाएगी. पर्यटकों के नियमित आवागमन के लिए 30 मिनट के अंतराल पर बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी तथा रोपाखार जलाशय तक आने एवं जाने के लिए वाहन की उपलब्धता होगी. पर्यटकों के लिए आवासीय मोटर की व्यवस्था भी रहेगी.

फूड जोन,पेयजल और अस्थाई शौचालय की रहेगी व्यवस्था

महोत्सव स्थल के पास फूड जोन स्थापित किया जाएगा. इस जोन में तिब्बती फूड सहित स्वल्पाहार और भोजन उपलब्ध रहेगा. वहीं स्थल के कई स्थानों पर अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे. इसके साथ ही महोत्सव स्थल के अनेक स्थानों पर पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. ठंड को ध्यान में रखते हुए महोत्सव स्थल के निर्धारित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रहेगी. कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.

वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

पुलिस विभाग ने महोत्सव स्थल के पास वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है. वीआईपी वाहनों के लिए प्रशासन की ओर से गेट पास जारी की जाएगी. इसके साथ ही सामान्य लोगों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध

महोत्सव स्थल पर लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.

LED पर्दे पर मशहूर फिल्मों का होगा प्रदर्शन

फिल्म फेस्टिवल महोत्सव स्थल के पास एलईडी पर्दे पर मशहूर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पर्यटक निःशुल्क फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे.

विभिन्न विभागों के लगाए जाएंगे स्टॉल

स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं उद्यान सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये जाएंगे, जिससे लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

2 मार्च को होगा समापन

मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह 2 मार्च 2020 को रखा गया है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे.

सरगुजा: मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि भूपेश बघेल होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन 1 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विकास, श्रम मंत्रालय एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

मैनपाट महोत्सव का आयोजन
मैनपाट महोत्सव का आयोजन

महोत्सव का मुख्य आकर्षण

महोत्सव के दौरान नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय साइकिल रेस, पैरासीलिंग, रैपलिंग, टेम्पोलिन, वैलीक्रॉसिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्टस होंगे. वहीं संजय सुरीला एण्ड डांस ग्रुप, चक्रप्रिया नृत्यकला, देव उपाध्याय, साथीं खैरागढ़, नासिर और निन्दर सूफियाना की ओर से मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

29 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत 350 नवविवाहित दंपतियों को निःशुल्क उपहार दिए जाएंगे.

लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत की होगी प्रस्तुति

1 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा, विख्यात गायिका ऐश्वर्या पंडित, सुशांत घोष पार्टी खैरागढ़, साधना एवं करण चिरोले मनमोहक प्रस्तुति देंगे. 2 मार्च को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक आलोक कुमार, भोजपुरी गायिका एवं डांसर अक्षरा सिंह, अगरतला के सम्राट चौधरी तथा गुमला के शीतल लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

पर्यटकों के लिए खास इंतजाम

पर्यटन विकास मैनपाट में पर्यटको को प्रोत्साहित करने के लिए संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से मैनपाट तक के लिए महोत्सव के दौरान 15 बसे संचालित की जाएगी. पर्यटकों के नियमित आवागमन के लिए 30 मिनट के अंतराल पर बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी तथा रोपाखार जलाशय तक आने एवं जाने के लिए वाहन की उपलब्धता होगी. पर्यटकों के लिए आवासीय मोटर की व्यवस्था भी रहेगी.

फूड जोन,पेयजल और अस्थाई शौचालय की रहेगी व्यवस्था

महोत्सव स्थल के पास फूड जोन स्थापित किया जाएगा. इस जोन में तिब्बती फूड सहित स्वल्पाहार और भोजन उपलब्ध रहेगा. वहीं स्थल के कई स्थानों पर अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे. इसके साथ ही महोत्सव स्थल के अनेक स्थानों पर पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. ठंड को ध्यान में रखते हुए महोत्सव स्थल के निर्धारित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रहेगी. कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.

वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

पुलिस विभाग ने महोत्सव स्थल के पास वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है. वीआईपी वाहनों के लिए प्रशासन की ओर से गेट पास जारी की जाएगी. इसके साथ ही सामान्य लोगों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध

महोत्सव स्थल पर लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.

LED पर्दे पर मशहूर फिल्मों का होगा प्रदर्शन

फिल्म फेस्टिवल महोत्सव स्थल के पास एलईडी पर्दे पर मशहूर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पर्यटक निःशुल्क फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे.

विभिन्न विभागों के लगाए जाएंगे स्टॉल

स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं उद्यान सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये जाएंगे, जिससे लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

2 मार्च को होगा समापन

मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह 2 मार्च 2020 को रखा गया है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.