सरगुजा: धान की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया है और धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी हैं. जांच टीम ने शुक्रवार रात 1 हजार 258 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. इसके अलावा शनिवार शाम साढ़े 4 बजे सौ क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. जब्त किए गए धान की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
प्रदेश सरकार 1 दिसंबर से धान खरीदने की तैयारी कर चुकी है और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदे जाने की संभावना बनी हुई है. इस वजह से किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को धान की अवैध कारोबार पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
अवैध धान खरीदी रोकने के लिए टीम का गठन
इस संबंध में कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि 'प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक धान के अवैध भंडारण करने वालों पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई गई है. टीम को लगातार सफलता मिल रही है'.
पढ़ेंः-'छत्तीसगढ़ में नहीं हुई शराब बंदी पर 'शराब मंडी' बन गई'
बता दें कि 'सरगुजा संभाग में बड़ी तादाद में धान की पैदावार होती है और यह संभाग दूसरे प्रदेशों की सीमा से लगा हुआ है. इसी वजह से यहां बड़ी तादाद में धान की कालाबाजारी होती है, जिसका सीधा नुकसान प्रदेश के राजस्व पर पड़ता है. लिहाजा अब सरकार और प्रशासन दोनों इन बिचौलियों के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं'.