सरगुजा : जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा की ओर से अंबिकापुर नगर निगम में नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें नगर निगम के 48 वार्ड से चुनाव लड़ने वाले सभी कांग्रेस उम्मीदवारों का सम्मान किया गया.
अंबिकापुर में कांग्रेस से 27 पार्षद चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी ने सिर्फ विजय ही नहीं बल्कि पराजित हुए अपने सिपहसालारों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया है.
सम्मान समारोह में मंत्री टीएस सिंहदेव भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने सभी उम्मीदवारों और विजयी प्रत्याशियों का सम्मान किया. इस दौरान सिंहदेव ने पार्षदों को उनकी जिम्मेदारियां भी याद दिलाईं. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें विश्वास दिया है और अब विश्वास पर खरा उतरने के लिए हमें कार्य करने होंगे और अधिक बजट लाने का प्रयास करना होगा.