सरगुजा : स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव को उनके जन्म दिवस पर अनूठा तोहफा दिया जाएगा, यह तोहफा उनके ही विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से दिया जाएगा.
31 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह के जन्मदिन है और स्वास्थ्य विभाग इसी दिन से सरगुजा जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने का प्रयास शरू करने जा रहा है. विभाग के अफसरों का मानना है कि, स्वास्थ्य मंत्री के लिए इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता.
पढ़ें: कलेक्टर के घर चोरी पर बोले गृहमंत्री- 'विभाग हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगा सकता'
कुष्ठ के निदान का विभाग चलाएगा अभियान
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी अमीन फिरदौसी ने बताया कि, 'पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य कल्याण मंत्री टी एस सिंहदेव के जन्म दिवस के मौके पर सरगुजा जिले सभी विकासखंडों में 29 और 30 अक्टूबर को संभावित कुष्ठ मरीजों की जांच पहचान और 31 अक्टूबर को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के इलाज और रोग के निदान का अभियान चलाया जाएगा'.
महिलाओं की रहेगी सक्रिय भागीदारी
अभियान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. डीपी सान्डिल्य के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा. इसमें मितानिन, पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी रहेगी. अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.