अम्बिकापुर : शहर में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही देखने मिली है. नवागढ़ में मौजूद शासकीय प्राथमिक शाला के क्लासरूम का प्लास्टर अचानक गिर गया. जिससे बड़ा हादसा होते गई. सुबह मैदान में प्रार्थना के दौरान अचानक स्कूल की छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर आ गिरा. कुछ गिरने की आवाज सुनकर शिक्षक दौड़कर क्लास में पहुंचे, तो देखा की प्लास्टर गिर गया है.
गनीमत रही कि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान कोई भी शिक्षक या छात्र-छात्रा क्लास में मौजूद नहीं थे. शिक्षकों ने कई बार उच्चाधिकारियों को स्कूल भवन के जर्जर होने की रिपोर्ट दी. लेकिन विभाग की ओर से इसकी मरम्मत या नवनिर्माण की कवायद नहीं की गई. ऐसे में कभी भी स्कूलों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़े:बलौदाबाजार जिले को मिली तीन एंबुलेंस, लोगों को जल्द मिल सकेगा इलाज
घटना की जानकारी लगते ही जनपद CEO स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल की मरम्मत की कवायद शुरू करा दी है. स्कूल नगर के क्षेत्राधिकार में आता है, लेकिन फिलहाल जनपद CEO की ओर से मरम्मत की पहल की जा रही है.