सरगुजा: बीता वर्ष 2023 सरगुजा में महिलाओं का दबदबा कायम रहा था. हर क्षेत्र में सरगुजा की महिलाओं ने बाजी मारी थी, अब साल की शुरुआत में भी बेटियां आगे हैं. साल के पहले दिन छह परिवारों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के एमसीएच के लिए खास रहा. नए वर्ष के दिन एमसीएच में कुल छह प्रसव हुए और खास बात यह है कि सभी बेटियां ही है. पहले दिन की शुरुआत लक्ष्मी के रूप में बेटियों के आगमन से हुआ है.
साल के पहले दिन 6 बच्चियों का जन्म: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए साल पर प्रसव पीड़ा के बाद 6 महिलाएं भर्ती कराई गई थी. इन 6 महिलाओं का प्रसव अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने कराया. सामान्य प्रसव के माध्यम से 6 बच्चियों का जन्म हुआ है. 31 दिसम्बर की रात 1.30 बजे से लेकर से सोमवार 1 जनवरी के बीच कराया गया.
अस्पताल प्रबंधन में उत्साह का माहौल: इन प्रसूता कुंती पति महेश, संतोषी पति सोनी, ममता पति विजय, रयमुनिया पति सोमलाल, पूनम पति वीरेंद्र व प्रमिला पति विजय ने स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है. साल का पहला दिन इस लिए भी खास रहा. क्योंकि पहले दिन की शुरुआत लक्ष्मी स्वरूप बेटियों के आगमन से हुई है. एक साथ छह बेटियों के जन्म से अस्पताल प्रबंधन में भी उत्साह का माहौल है.
"स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में नए वर्ष के मौके पर छह सामान्य प्रसव कराए गए है और प्रसव में 6 बच्चियों का जन्म हुआ है. प्रसूता व नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है. चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है." - डॉ. जेके रेलवानी, प्रभारी एमएस, सरगुजा एमसीएच
जश्न के माहौल में नए वर्ष का स्वागत: अच्छी बुरी यादों के साथ लोगों ने वर्ष 2023 को विदाई देने के साथ ही वर्ष 2024 का नई उम्मीदों के साथ स्वागत किया. नया वर्ष सरगुजा के 100 बिस्तरीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टाफ के लिए खुशियों भरा रहा. सरगुजा में नए वर्ष के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने आतिशबाजी व जश्न के माहौल में नए वर्ष का स्वागत किया.