सरगुजा: कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron variant of Corona) को लेकर सरगुजा में भी सतर्कता बरती जा रही है. यहां विदेश से सरगुजा पहुंचे 4 लोगों को आइसोलेट (Isolated Four People Who Reached Surguja) किया गया है. सरगुजा में कोरोना के मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. यहां 4 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. 7 दिनों के बाद सभी 4 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test of 4 people) किया जाएगा. अभी सरगुजा में कोरोना मरीजों की संख्या 8 है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव, टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने धान खरीदी केंद्रों में भी लगाए जा रहे टीके
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली है कि 4 लोग विदेश से आये हैं. जिन्हें तत्काल विभाग द्वारा आइसोलेट कराया गया है. विदेश से आने वाले लोगों में एक नेवी के आधिकारी हैं जो यूएई से होते हुए सरगुजा पहुंचे हैं. एक ही परिवार के 3 लोग हैं जो मालदीव से भारत पहुंचे हैं. फिलहाल सभी होम क्वारेंटाइन में हैं. 7 दिन बाद इनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए जीनोम सीक्वेसिंग के लिये सैंपल (Samples for Genome Sequence) भेजा जायेगा. जिससे यह पता चल सकेगा कि कहीं ओमिक्रोन वेरिएंट तो नहीं हैं.
एक बार फिर से सरगुजा में कोरोना के मामलों में वृद्धि होती दिख रही है. जिले में 8 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसी स्थिति में 8 एक्टिव केस होना गंभीर चिंता का विषय है. एक बार फिर सतर्कता और कई प्रतिबंधों की जरूरत जिले में महसूस होने लगी है.