अंबिकापुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए ETV भारत को सम्मान मिला है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सरगुजा में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरगुजा कमिश्नर इमिल लकड़ा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. सरगुजा कमिश्नर ने स्वस्थ और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई. इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए ETV भारत को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
बता दें कि जिला प्रशासन सरगुजा के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है. ETV भारत ने भी मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रयास किए थे. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता में सहायक सभी वर्ग के लोगों का सम्मान भी किया गया.
![ETV bharat received the honor in sarguja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5837292_hm.jpg)