सरगुजा: सरगुजा में बीजेपी को टारगेट से डेढ़ गुना ज्यादा सदस्य मिले हैं. इसके बाद बीजेपी का दावा है कि इस परिणाम नगरीय निकाय चुनाव में देखने को मिल सकता है. बीजेपी का दावा है कि यह सदस्यता अभियान प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के कारण सफल रहा है, लिहाजा निकाय चुनाव में भाजपा के पास मुद्दों से अधिक मोदी के चेहरे पर ही भरोसा दिख है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी 20 हजार लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखी थी, लेकिन इससे पार करते हुए बीजेपी ने जिले में 50 हजार नये लोगों को सदस्य बनाई है.
इधर, कांग्रेस बीजेपी की सदस्यता अभियान पर सवाल खड़ा कर रही है, कांग्रेस का मानना है कि सदस्य बन जाने से मतदान में कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब जनता जागरूक हो चुकी है, और हर चुनाव में मुद्दे के अनुसार मतदान करती है. निगम में बेहतर सरकार के लिए लोग कांग्रेस को चुनते आये हैं और आगे भी चुनेंगे.